विवेकानन्द केन्द्र शिमला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विवेकानन्द केन्द्र शिमला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

Learn Yoga - योग

Vivekananda Kendra Shimla Branch is commencing the new evening session for beginners : Learn Yoga  from 7th July 2019.

योग सीखने का नया सायंकालीन सत्र 7 जुलाई 2019 से शुरू होगा। 


Evening Session

Date: 7 to 14 July 2019
  • Daily One hour & First & Last day 2hrs
  • 10hrs Course - ₹200/- only
  • Limited Seats
  • Venue : Vivekananda Kendra Shimla Branch, Nabha Estate, Shimla-171004

For registration Call / WhatsApp to 7649935905 or email to shimla@vkendra.org

शनिवार, 22 जून 2019

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विवेकानन्द केन्द्र द्वारा दो जगह आयोजित किया गया।

21 जून 2019 शुक्रवार को विवेकानन्द केन्द्र शिमला द्वारा भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था (The Indian Science Congress Association)के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस का संचालन गोपालजी ने किया तथा प्रदर्शक की भूमिका केवलजी ने निभाई योग दिवस टेनिस ग्राउंड नाभा में मनाया गया इस कार्यक्रम में  42 लोग की सहभागिता रही। योग दिवस सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक मनाया गया शुरू के 45 मिनट शिथिलीकरण व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन तथा प्राणायाम किया गया, अंतिम 15 मिनट रामकृष्ण मिशन शिमला से आए स्वामी रामरूपानंद महाराज मुख्य वक्ता के रूप में सभी को योग दिवस का महत्व बताया तथा मार्गदर्शन किया। अंत में सामूहिक मिष्ठान तथा महर्षि पतंजलि के योगसूत्र के पत्र आवंटन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। पत्र मे योगऋषि पतंजलि के अष्टांग योग के महत्व के बारेमें श्लोको के अर्थ के साथ बताया गया था।

21 जून शुक्रवार विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रिय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी (National account and Audit Academy) में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे किया गया। योग दिवस का संचालन गोपाल जी ने किया तथा प्रदर्शक की भूमिका केवल जी ने निभाई। कार्यक्रम में उपस्थिति 45 रही। शिथिलीकरण, सूर्य-नमस्कार, आसन, प्राणायाम, कार्यक्रम की रूपरेखा रही। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात संस्थान द्वारा जलपान का आयोजन किया गया था। जिसमें केंद्र परिचय और लोगों से संपर्क  स्थापित हुआ। इसमें मुख्य  संस्थान के निदेशक और छात्र रहे।
आइए आप भी विवेकानन्द केन्द्र द्वारा हिमाचल प्रदेश में योग के प्रचार-प्रसार  के लिए  समय - ऊर्जा, समाज-राष्ट्र के लिए अर्पित करना चाहते है तो हमें  shimla@vkendra.org पर ईमेल करे । 

शुक्रवार, 14 जून 2019

स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 2019

विवेकानन्द केन्द्र हिमाचल विभाग  द्वारा स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 'रामकृष्ण तपोवन', साधुपुल (जिल्ला : सोलन) में किया गया जिसकी रिपोर्टिंग 8 जून शाम 4:00 बजे रखी गई थी।  कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आरंभ 8 जून परिचय सत्र से हुई परिचय सत्र के पश्चात सभी शिबिरार्थी को समय सारणी लिखाने के पश्चात कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का महत्त्व बताया गया । कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समय सारणी सुबह 5:30 बजे से रात की 9:00 बजे तक रही जिसमें सभी शिविर आढ़तियों ने सुबह प्रार्थना, योग सत्र, चर्चा, मंत्राभ्यास के  बाद अल्पाहार, श्रम परिहार, श्रम संस्कार, प्रथम सत्र एवं  चर्चा और उसके पश्चात गीत एवं मंत्र अभ्यास गणशः और  द्वितीय सत्र, केंद्र वर्ग, भजन संध्या और प्रेरणा से पुनरुत्थान आदि में भाग लिया।

प्रथम सत्र का विषय स्वामी विवेकानंद राष्ट्रभक्त सन्यासी रहा जो माननीय मानसजी, उत्तर प्रान्त संगठक द्वारा संबोधित किया गया। दूसरा सत्र एकनाथजी एवं कथा विवेकानंद शीला स्मारक की जो माननीय कल्पनादीदी, हिमाचल विभाग संगठक,  के द्वारा संबोधित किया गया दूसरे दिन के सत्र कार्यपद्धती जो मानस भट्टाचार्य जी के द्वारा लिया गया दूसरा सत्र अनुशासन  मानसजी जी के द्वारा लिया गया, तीसरे दिन के सत्र केंद्र प्रार्थना भाग-1 कल्पनादीदी  के द्वारा लिया गया दूसरा सत्र हमारे उत्सव माननीय प्रदीपजी, हिमाचल विभाग प्रमुख द्वारा लिया गया। चौथे दिन का सत्र केंद्र प्रार्थना भाग-2 कल्पना जी के द्वारा लिया गया अंतिम सत्र आहुति सत्र कल्पनादीदी  और  प्रदीपजी  द्वारा   लिया गया।  

सत्र के पश्चात मंथन के विषय ऋषि परंपरा, हमारी धरोहर, कार्य पद्धति को सफल कैसे करें तथा अंतिम 2 दिन सभी शिविर राशियों को एक एक पुस्तक देकर उनकी प्रस्तुति रखी गई।

मंथन के पश्चात गीत एवं मंत्र अभ्यास किया गया जिसमें केंद्र प्रार्थना भोजन मंत्र एक के मंत्र प्रातः स्मरण आदि किया गया।

नैपुण्य वर्ग - प्रथम कहानियां कैसे ली जाती है जो माननीय मानस भट्टाचार्य जी द्वारा लिया गया दूसरा नैपुण्य वर्ग - संस्कार वर्ग  एवं  तीसरा नैपुण्य वर्ग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, जो युवा कार्यकर्ता गोपाल जी द्वारा लिया गया अंतिम ने पुण्य वर्ग केंद्र वर्ग जो माननीय कल्पनादीदी  द्वारा मार्गदर्शित हुआ 

केंद्र वर्ग - इसमें योगाभ्यास खेल गीत चर्चा रही इसमें मुख्य खेल रहे मार्गदर्शक, सुरंग दौड़, दुर्ग विजय, मतीरे की फाक,  थैंक यू, गरीबा युद्ध,  रस्साकशी, leader leader change change, आदि चर्चा के विषय हमारे समाज में कुरीतियां महिला सशक्तिकरण और वामपंथ।

भजन संध्या गुरु, गणेश, शिव, शक्ति, राम, कृष्ण, मिश्र आदि के भजन लिए गए। शिविर आढ़तियों द्वारा भी कुछ भजन गाए गए।

प्रेरणा से पुनरुत्थान पहले दिन एक्शन सॉन्ग मानस आचार्य द्वारा, दूसरे दिन एक्शन गोपाल द्वारा दिया गया, इसके पश्चात प्रेरणा  से पुनरुत्थान में विभिन्न खेल खेले गए। दूसरे सूची में रामायण पात्र के नाम, महापुरुष के नाम, प्रेरणा से पुनरुत्थान में  भगिनी निवेदिता की कहानियां भी इसकेपश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा अंत में दिनचर्या अवलोकन किया गया। शिविर में कुल संख्या 20 रही। 

इस पांच दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर से सभी कार्यकर्ता मन में नए उमंग और उत्साह से समाज-राष्ट्र के लिए कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हुए। 

आइए आप भी विवेकानन्द केन्द्र द्वारा हिमाचल प्रदेश में समय - ऊर्जा समाज-राष्ट्र के लिए अर्पित करना चाहते है तो हमें  shimla@vkendra.org पर ईमेल करे । 

शनिवार, 1 जून 2019

स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा पुरे देश में विविध गतिविधियाँ चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य "मनुष्य निर्माण के द्वारा राष्ट्र पुनःरुत्थान है। स्वामी विवेकनन्द कहते है, "मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, आधुनिक पीढ़ी, उनके अंदर से मेरे कार्यकर्ता बाहर आएंगे i वे पूरी समस्या का हल शेरों की तरह कर देंगे।" 

स्वामी विवेकनन्द ने बताये ऐसे युवा भाई एवं बहन कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने के लिए विवेकानन्द केन्द्र विविध स्तर पर "कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन करता है। इस प्रशिक्षण शिविर में युवा भाई एवं बहन योगाभ्यास, श्रमानुभव, बौद्धिक सत्र, मंथन-चर्चा, प्रार्थना, मन्त्राभ्यास, भजन जैसे विविध प्रशिक्षण द्वारा अनुशाशन बध्ध बनकर, स्व-परिवर्तन का अनुभव करते है। और हमारे सामान-राष्ट्र की अमूल्य सम्पति बनाते है, इस अर्थ में यह शिविर एक राष्ट्र-यज्ञ है।

इस ग्रीष्म कालीन अवकाश में 8 से 13 जून में ऐसी ही एक स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, रामकृष्ण तपोवनम आश्रम, साधुपुल में आयोजित होने जा रहा है। 

To Participate Call : 98579-56100

To Participate Call : 98579-56100

शनिवार, 18 नवंबर 2017

साधना दिवस : 19 नवम्बर, रविवार

Eknathji Ranade 
साधना दिवस : 19 नवम्बर, रविवार 

19 नवम्बर 2017, रविवार, साधना दिवस के उपलक्ष्य में परिवार मिलन का आयोजन सुबह 11 बजे किया गया है।  

  • 11:00 आगमन 
  • 11:10 से 11:30 परिचय सत्र 
  • 11:30 से 12:30 केन्द्र वर्ग 
  • 12:30 से 12:50 चलचित्र 
  • 1:00 बजे से भोजन 
                • हम सभी अपने यहाँ से भोजन लेकर आएंगे और साथ में मिलकर भोजन का आनंद ग्रहण करेंगे।

हम सभी अपने पुरे परिवार-सह उपस्थित रहे ऐसी प्रार्थना।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

Swami Vivekananda Baudhdhik Pratiyogita

Vivekananda Kendra Shimla Branch organized two days Swami Vivekananda Gaudhdhik Pratiyogia having theme - Know Your Self

First phase : Book base examination on - Life and  Teachings of Swami Vivekananda on 2nd sept.  62 students from various depart of HPU, Kotsera, Sanjoli and RKMV college.
Universal Brotherhood Day 2017
Second phase : 4:30 hours Special orientation workshop having group discussion and presentation on subject like Indian culture, modernization, Power of youth and purpose of life. Songs, drama and Yogasana are the part of workshop. : 54 students from various Dept. of Himachal Pradesh University, Govt Degree COllege, Kotsera, Govt Degree College, Sanjauli and Rajkiya Kanya Maha Vidyalaya (RKMV) college.



शनिवार, 10 दिसंबर 2016

गीता जयंती

विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी शाखा शिमला के द्वारा गीता जयंती का कार्यक्रम १० दिसम्बर, शनिवार को अायोजीत किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सेवानिवृत पोस्टमास्टर जनरल, हि. प्र. श्री तेजरामजी शर्मा रहें। कार्यक्रम की शरुअात शांति पाठ से हुई। अतिथी स्वागत एवं कार्यक्रम प्रस्तावना देते हुए श्री हिम्मत सिंह, कार्यालय प्रमुख ने काहाकि हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ भगवद गीता सिर्फ जीवन के अंतिम दिनो में सुनायेजानेवाला ग्रंथ नही हैं, परंतु यह जीवन जीने की कला सिखाता है। हमारे अंदर और बहार जो दिन-प्रतिदिन द्वंद्व चल रहा है उसमें सुचारु रुप से जीवन जीने की काला गीता सीखाती है। इस कार्यक्रम में ४० व्यक्तीयो की उपस्थिति रही। जिसमें बच्चें, महिलायें एवं पुरुष उपस्थित रहें। इस अवसर पर श्री कृष्ण और श्रीमद्भगवत् गीता का महत्व पर अाधारित एक भजन हुअा। उसके बाद श्रीमद्भगवत् गीता में से, ६१ श्लोको (पुस्तक : दैनिक जीवन में गीता) का एकत्र पठन हुअा। 


श्री तेजराम शर्मा जी ने अपने व्यक्तत्व में राष्ट्रीय ग्रंथ भगवद्गीता की महत्ता बाताते हुएे कहा की यह श्री कृष्ण-अर्जुन के बीच का संवाद है, जो उपनिषदो की कक्षा का होने के कारण, श्री अादि शंकराचार्य ने इसे उपनिषद के साथ रखा है। पूरे श्रीमद्भगवत् गीता का सार कर्म है और पूरे महाभारत का सार धर्म है। श्री शार्मा ने विषेशरुप से बाताया कि श्रीमद्भगवत् गीता का अध्ययन छोटी अायु से ही शरु कारना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में श्री हार्दिकजी ने विवेकानन्द केन्द्र कि गतिविधियों, जैसे कि योगवर्ग, संस्कारवर्ग एवं स्वाध्याय वर्ग के बारे में जानकारी दी और मुख्य अतिथि तथा उपस्थित समुदाय का धन्यवाद किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापान किया गया। कार्यक्रम के सुचारु संचालन में श्री गोपाल, प्रविण, कुलदिप, शिवम्, धरमेन्द्र एवं हीरासिंग विषेश सहयोग रहा।

रविवार, 11 सितंबर 2016

विश्व बंधुत्व दिवस

दिनांक १०-९-२०१६ को विश्व बंधुत्व दिवस में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा शिमला एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा  गेइटी थिएटर शिमला में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनमे निम्न विषयो पर भाषण प्रतियोगिता की गयी।

•पर्यावरण के सन्दर्भ में स्वच्छता
•अनुशाषित जीवन
•संस्कृत हमारी मातृभाषा
•योग जीवन पध्धति
•त्याग और सेवा हमारे राष्ट्रीय आदर्श
•चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रीय पुनारोथान

इस प्रतियोगितामे शिमला के २५ स्कुलो के ४५ छात्रोने जूनियर एवं सिनियर वर्गों में भाग लिया।  इस प्रतियोगता के निर्णायक मडल में प्रो. ओ. पी. सारस्वत, प्रो. वी. के. मिश्रा, प्रो. के. सी. शर्मा रहे।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री अश्विनी कुमार रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन शिमला के स्वामी निलकंठानंदजी महाराज ने की।  कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्रो अवं प्रबुद्ध श्रोताओ ने भाग लिया।

शुक्रवार, 24 जून 2016

व्यक्तित्व विकास शिविर : Personality Development Camp

व्यक्तित्व विकास शिविर : Personality Development Camp 

कक्षा ५ से ९ के लिए : For Standard 5 to 9

3rd July 2016, Sunday : 2 to 5pm

  • कहानी : Story
  • खेल : Games
  • गीत : Songs
  • मंत्र : Mantra
  • योगाभ्यास : Yogabhyas
  • प्राणायाम : Pranayam
Contact : Shivam: 8988440512, Himmat: 9805851728

मंगलवार, 21 जून 2016

International Day of Yoga Celebrated


Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla has celebrated International Day of Yoga to spread awareness of Yogabhyas, Regular Routine at two prime places of Shimla, Nabha Estate + Phagli area and Sector 3 of New Shimla.

To make the celebration successful, a 10days Yoga

Satra was arrange at RadhaKrishna Temple at Nabha area for the new aspirants. Celebration started at 6am at Tennis Court, with 3 aumkar & ShantiPath followed by a loosening exercises, Assan & Pranayam in line with the common protocol of the International Day of Yoga by the Ministry of Ayush. Samskar Varg Pramukh Shivam Riya & Kumari Varsha Rani helped the first timer to do practice without hesitation.  

Eminent persons like Dr. Ashwin from Department of Ayurveda of Himachal Pradesh, Nabha Corporate Shri ShashiShekharji, Phagli Corporate Shri Kalyanji, Shri KrishnaKumar Sharma (retd) AGM of State Bank of India, were partake in the Yogabhyas practice. Shri Hardikji, IT Sangathak of VRM&VK explains the basic of yoga,  and important it in our daily routine and don't limit the yogabhyas just as exercise but get higher values by our culture  and invited all to partake in daily Yoga Varga at Vivekananda Kendra at Nabha Estate. The celebration concluding with the SanthiMantra, total 41 persons participated in celebration.


At New Shimla in association with Arogya Bharati Dr. Rakesh Pandit, Vivekananda Kendra celebrated International Day of Yoga at Garden of Sector-3. Vivekananda Kendra's Karyalaya Pramukh Shri Himmat Singh guided 30 participants with Loosening, Assam and Pranayam. By getting the enthusiasm of participants from age 8 to 70, the program is extend for more 2 days to teach SuryaNamaskars. In coming months the Yoga Satra & Aumkar Dhyan Satra is going to be conduct.

शनिवार, 2 मई 2015

New Yoga Satra at Kaithu (Shimla)

New Yoga Satra for beginners is going to start at Kaithu (Shimla) from 4 to 14th May 2015. The timing is morning 5:30 to 7am. The session includes Relaxation Techniques, SuryaNamaskars, Asan, Pranayam and basics of Patanjali Yoga-sutra to understand the Indian way of life i.e. Yoga -  way of life.

Register Yourself : Vivekananda Kendra Kanyakumari – Shimla Branch, 
Nabha Estate, Shimla – 171 004. 
Contact : (0177)2835995, 94180 15995, shimla [at] vkendra.org

Learn to live a perfect & complete life with different aspects of Yoga and live in communion with nature.

शुक्रवार, 1 मई 2015

रचानात्मक नेतृत्व विकास कार्यशाला : सफल युवा - युवा भारत


विवेकानन्द केन्द्र के द्वारा रचनात्म नेतृत्व कार्यशाला का आयोजन संस्कृत महाविद्यालय फागलि में १ मेई,शुक्रवार २०१५ हुआ। लक्ष्य की स्पष्टता सफल होने के लिये आवश्यक है और चुनौंतियाँ सुअवसर है, यह बात श्री हार्दिकजीने रचानात्मक नेतृत्व विकास कार्यशाला - सफल युवा युवा भारत के दौरान संस्कृत महाविद्यालय फागलि में बताया। विवेकान्द केन्द्र शिमला शाखा के द्वारा युवाओ के लिये विविध कार्यक्रम एवं कार्यशाला विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों के लिये कर रहा है। कार्यक्रम की शरुअत प्रणव मंत्र एवं एक्यमंत्र से हुई। मनुष्यों को सफलता के लिये कई प्रकार की बाधायें दिखती हैं जैसे कि - चुनौतियों की आशंका से भयभित, जीवन कि प्राथमिकतायें तय नहि कर पाना, विभ्भिन मतों से विचलित हो जाना।
ये सभी चुनौतियों का सामाना कैसे करें और अपनी अतर्निहित शक्ति को कैसे उजागर करें, इसको विवेकानन्द शिला स्मारक की कहानी के माध्यम से समझाया। प्राचार्य डा निरा शर्माजी ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की व्यक्तित्व विकास एवं सेवा गतिविधियों में हिस्सा लेने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के अन्त में श्री रणजीतजी - संस्कृत महाविद्यालय फागलि के आचार्य ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

रविवार, 12 अप्रैल 2015

Varshik Baithak of Himachal Vibhag

Swami vivekananda's teachings were more relevant in the present scenario our need was to create an congenial atmosphere for the transformation of the mankind which would bring cultural old spirit.

Ma.A Balakrishanji, national vice president of vivekananda rock memorial and vivekananda kendra, said this while addressing  the vivekananda kendra office barrier of different branch center of vivekananda kendra Himachal vibhag comprising of Himachal pradesh, Jammu nad Kashmir and uttarakhand here today,he said that Swami vivekananda has given a call to youth of India for national reconstruction and this call was still awaiting  response of youth of India .

He ask youth to get connected to the national ethos and cultural  values of the country and served the country in the  right perspectives. He said that 813 Kendra branches are working in 18 states for this purpose  our  country.

The program also addressed by all India joint general secretory of Vivekananda rock memorial and Vivekananda Kendra Su.Rehka Devay who also stressed on imparting moral education to the children and ask Kendra's workers to start Samskar Varg for this purpose.

Besides in program a movie has presented about the Mananeey Eknathji Ranade, a spirit behind vivekananda rock memorial and founder of Vivekananda kendra. Vivekananda Kendra is celebrating 100th birh anniversary of Mananeey Eknathji by awakening the potential spirit of the youth by working for the society. From Himachal pradesh Dr.Ashok Raina, Anil Kumar Sood(CA), Retd postmaster general T.R.Sharma, Dr.Neeraj Sharma, Ashutosh Aggerwal, Er. Brejesh Gupta, Retd Regional Bank Manager Shri K.K.Sharma where presented.

Youth of Himachal Pradesh are invited to join Vivekananda Kendra activity and partake in this National work by dropping an email to shimla@vkendra.org

सोमवार, 2 मार्च 2015

Regular Activities of VK Shimla Resume

Regular activites of Vivekananda Kendra Shimla is resume today after chilling & scroching cold is over(?). The Yoga Varga is going to be held at 6:30am and Study circle at 6:30pm daily.

Winter Intern from Patna already arrived and rest is about to reach to Shimla.  Some of the Youth were not able to go to planned Internship due to exam schedule change at later stage by their college/university, we wish they would able to fullfil their wish in coming vacation.

The Anandalaya will be going to start after 15days, i.e. 16th March. The weekly Swadhyay Varg (study circle) will be start from 17th March & weekly Samskar Varg for children will be going to start from 22nd March.

To get more informaiton about partake in various activities to serve Society please contact Vivekananda Kendra Shimla Branch by dropping an email at shimla@vkendra.org or call (0177)-283-5995.

सोमवार, 19 जनवरी 2015

Student Internship in Winter Vacation at Vivekananda Kendra

This time in Winter Vacation the youth of Study circle of Viveknanda Kendra Shimla Branch has decided to devote time for the society instead of going home for relaxation. Youth will be going for 1 to 3month to various branch centers and partake in various daily activities and at the same time understand the soceity unity in the diversity.

Youth will be going to diff. branch center like Kanyakumari, Indore, Patna.

मंगलवार, 13 जनवरी 2015

Swami Vivekananda Jayanti Celebration

Swami Vivekananda Jayanti was celebrated on 12th January 2015 at Viveknanda Kendra, Shimla Branch at Nabha Estate, Shimla-171004.

Sanskar Varg Pramukh Shri Shivam Riya, enlighten Anandalaya & Samskar Varg Children with various message giving short stories from Life of Swami Vivekananda, which followed by a indoor games which inculcate the Team Spirit in Children. The program was started with 3 ॐ, prayers and a patriotic song.

Anandalaya & Samskar Varg are specially run for Children to inculcate the Moral Values, Patriotic feeling as well as Group Spirit, to build the character of the Children and be a pivotal point of the family, society, naiton.

बुधवार, 3 दिसंबर 2014

गीता जयंती

२ - दिसम्बर, मंगलवारको भगवान कृष्ण द्वारा कहि गई गीता को ५१५६  साल हुए। इस अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के शिमला शाखा द्वारा, गीता जयंती का कार्यक्रम सायं ५ से ६ बजे तक उत्साहपूर्ण रुप से मनाय गया। भगवदगीता हमारा राष्ट्रीय ग्रन्थ है ओर गीता ने क्रान्तिकारियों को वधफलक (फाँसी के फंदे) तक हँसते-हँसते जामे को प्रेरित किया एवं हमारे स्वतन्त्रता संग्राम के नेताओं को, जो कि अंग्रेजों द्वारा जेल में डाल दिये गये थे, प्रबुद्ध किया।

विवेकानन्द केन्द्र की शिमला शाखा द्वारा चलाए जा रहे आनन्दालयाके बच्चों ने "दैनिक जीवनमें गीता" का पठन किया गया। गीता के सभी श्लोक महत्वपूर्ण है। बच्चों को हिन्दू जीवन पद्धति के सार तत्व से परिचित कराने के लिए "श्री हरिगीता" में से ६१ श्लोको का चयन किया गया है, जो पुस्तिका स्वरूपमें भी प्राप्य है। रामकृष्ण मिशन, शिमला शाखा के सचिव स्वामी निलकण्ठानन्दजीने आशीर्वचन के साथ  ही बच्चों को कहानी के माध्यमसे गीता के माहातम्य बारे में सरल रूपमें बतायाँ।


विवेकानन्द केन्द्र के शिमला शाखा द्वारा केन्द्र के विविध कार्यक्रम और नियमित चल रहे कार्यक्रम जैसे बच्चोके लिए आनन्दालय एवं संस्कार वर्ग, युवा एवं प्रबुद्ध वर्ग के लिए स्वाध्याय वर्ग ओर समाजके सभी वर्गोके लिए योग वर्गके बारे में जानकारी दि गई। इस अवसर पर केन्द्र द्वारा साहित्य सेवा-विक्रय में रामकृष्ण-विवेकानन्द एवं भारतीय संस्कृति के पुस्तक का स्टोल लगाया गया। 

बुधवार, 23 जुलाई 2014

Gurupurnima Celebration

Vivekananda Kendra Shimla Branch celebrated auspicious "Guru Purnima" at Govt. Degree College, Sanjauli, Shimla which is famously known as "Center of Excellance" in education field in Himachal Pradesh. The program was started at 11:30 with Prayer in Samskrit by Shri Govind in presence of 300 young students on Saturday, 12 July 2014.


Prof. Omkarji Saraswat, Professor of Himachal Pradesh University has given the insight of Guru-Shishya Parampara of our culture with Swami Vivekananda's quotations. Smt. Kalpanaji, a Jeevalvrati of Vivekananda Kendra, Kanyakumari gave brief detail about how we can save our culture by doing action through work with Vivekananda Kendra. Principal Dr. J.S.Negi remarks that he wants Vivekananda Kendra's Shimla Branch to regularly conduct program in the college and inculcate the human values in the young, the future generation of India, as Swami Vivekananda envisaged.


The program was concluded with Santi-path. A professior remark that he was happy to see the entire program in Samskrit and all youth was so silence & concerntrated in  the 1.5hrs program, he see such thing first time in his 30yrs of career. The book-stall containing Indian Culture, Swami Vivekananda - Shri Ramkrishna Sahitya was specially arrange in College during the GuruPurnima celebration.


बुधवार, 9 अप्रैल 2014

Learn Yogasana, Pranayam, Omkardhyan

ॐ 

Vivekananda Kendra is organising ‘Yoga Satra/Pranayam Satra -  Omkar Dhyan’  for Beginners in “Nabha Estate” area. We invite you to participate in this session and enrich yourself holistically.


Features of the session :

v Relaxation Techniques
v Yogasana
v Pranayama
v Surya Namaskar
v Loosening Exercises

Register Yourself

Vivekananda Kendra Kanyakumari – Shimla Branch, 
Nabha Estate, 
Shimla – 171 004.
Contact : (0177)2835995, 94180 15995

shimla@vkendra.org

Learn to live a perfect & complete life with different aspects of Yoga and live in communion with nature.



विवेकानन्द केन्द्र  “नाभा  एस्टेट विस्तारमें  योग  सत्र/प्राणायाम - ॐकार ध्यान का आयोजन  नये अभ्यासु के लिए कर रहा है। आप सभी इस नूतन “योग सत्र” में सादर निमंत्रित है।

अभ्यास वर्गकी विशेषताएँ :


v  तनाव मुक्ति
v  योगासन
v  प्राणायाम
v  सूर्य-नमस्कार
v  शिथिलिकरण व्यायाम

पंजीकरण

स्थान : विवेकानन्द केन्द्र, 
नाभा इस्टेट, शिमला-१७१००४ 
संपर्क : (०१७७)२८३५९९५, ९४१८० ३६९९५
shimla@vkendra.org

आइयें, योग के विविध पहलुऒसे अपनी जींदगी संपूर्ण रूपसे जीए और समाज-सृष्टीमे सह्रद्यताकी निर्मिति करें।


शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

Yoga Varg & Anandalaya resume from 7th December '13

Mid-term Exam has been started for the students & youth and also for teachers in Shimla, Himachal Pradesh.

It's collectively decided to have break during this busy days and resume the Yoga Varg & Anandalaya from 7th December 2013.


What is Yoga Varg :

Vivekananda Kendra's Shimla branch is regularly conducting the basic three ways, 
1) Samskar Varg for Children : age 8 to 14
2) Swadhyay Varg for Youth & Professionals
3) Yoga Varg for all people [Introductory Yoga Satra is recommended to attend] 

There is no fees to attend Yoga Varga, but  regularity  is required. 
=> A Yoga Satra can be organised at any location/society, for introduction of Yoga for group of 10+ persons, with nominal fee.

What is  Anandalaya : 

A special type of Sanskar Varg, which started by seeing the need of Shimla, which includes student from class 4 to 9.

This has been started for the needy student to help them in their studies but it's now expanded to all children of Surrounding area of VK Shimla.