योग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
योग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

Learn Yoga - योग

Vivekananda Kendra Shimla Branch is commencing the new evening session for beginners : Learn Yoga  from 7th July 2019.

योग सीखने का नया सायंकालीन सत्र 7 जुलाई 2019 से शुरू होगा। 


Evening Session

Date: 7 to 14 July 2019
  • Daily One hour & First & Last day 2hrs
  • 10hrs Course - ₹200/- only
  • Limited Seats
  • Venue : Vivekananda Kendra Shimla Branch, Nabha Estate, Shimla-171004

For registration Call / WhatsApp to 7649935905 or email to shimla@vkendra.org

शनिवार, 22 जून 2019

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विवेकानन्द केन्द्र द्वारा दो जगह आयोजित किया गया।

21 जून 2019 शुक्रवार को विवेकानन्द केन्द्र शिमला द्वारा भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था (The Indian Science Congress Association)के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस का संचालन गोपालजी ने किया तथा प्रदर्शक की भूमिका केवलजी ने निभाई योग दिवस टेनिस ग्राउंड नाभा में मनाया गया इस कार्यक्रम में  42 लोग की सहभागिता रही। योग दिवस सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक मनाया गया शुरू के 45 मिनट शिथिलीकरण व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन तथा प्राणायाम किया गया, अंतिम 15 मिनट रामकृष्ण मिशन शिमला से आए स्वामी रामरूपानंद महाराज मुख्य वक्ता के रूप में सभी को योग दिवस का महत्व बताया तथा मार्गदर्शन किया। अंत में सामूहिक मिष्ठान तथा महर्षि पतंजलि के योगसूत्र के पत्र आवंटन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। पत्र मे योगऋषि पतंजलि के अष्टांग योग के महत्व के बारेमें श्लोको के अर्थ के साथ बताया गया था।

21 जून शुक्रवार विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रिय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी (National account and Audit Academy) में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे किया गया। योग दिवस का संचालन गोपाल जी ने किया तथा प्रदर्शक की भूमिका केवल जी ने निभाई। कार्यक्रम में उपस्थिति 45 रही। शिथिलीकरण, सूर्य-नमस्कार, आसन, प्राणायाम, कार्यक्रम की रूपरेखा रही। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात संस्थान द्वारा जलपान का आयोजन किया गया था। जिसमें केंद्र परिचय और लोगों से संपर्क  स्थापित हुआ। इसमें मुख्य  संस्थान के निदेशक और छात्र रहे।
आइए आप भी विवेकानन्द केन्द्र द्वारा हिमाचल प्रदेश में योग के प्रचार-प्रसार  के लिए  समय - ऊर्जा, समाज-राष्ट्र के लिए अर्पित करना चाहते है तो हमें  shimla@vkendra.org पर ईमेल करे । 

शुक्रवार, 14 जून 2019

स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 2019

विवेकानन्द केन्द्र हिमाचल विभाग  द्वारा स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 'रामकृष्ण तपोवन', साधुपुल (जिल्ला : सोलन) में किया गया जिसकी रिपोर्टिंग 8 जून शाम 4:00 बजे रखी गई थी।  कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आरंभ 8 जून परिचय सत्र से हुई परिचय सत्र के पश्चात सभी शिबिरार्थी को समय सारणी लिखाने के पश्चात कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का महत्त्व बताया गया । कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समय सारणी सुबह 5:30 बजे से रात की 9:00 बजे तक रही जिसमें सभी शिविर आढ़तियों ने सुबह प्रार्थना, योग सत्र, चर्चा, मंत्राभ्यास के  बाद अल्पाहार, श्रम परिहार, श्रम संस्कार, प्रथम सत्र एवं  चर्चा और उसके पश्चात गीत एवं मंत्र अभ्यास गणशः और  द्वितीय सत्र, केंद्र वर्ग, भजन संध्या और प्रेरणा से पुनरुत्थान आदि में भाग लिया।

प्रथम सत्र का विषय स्वामी विवेकानंद राष्ट्रभक्त सन्यासी रहा जो माननीय मानसजी, उत्तर प्रान्त संगठक द्वारा संबोधित किया गया। दूसरा सत्र एकनाथजी एवं कथा विवेकानंद शीला स्मारक की जो माननीय कल्पनादीदी, हिमाचल विभाग संगठक,  के द्वारा संबोधित किया गया दूसरे दिन के सत्र कार्यपद्धती जो मानस भट्टाचार्य जी के द्वारा लिया गया दूसरा सत्र अनुशासन  मानसजी जी के द्वारा लिया गया, तीसरे दिन के सत्र केंद्र प्रार्थना भाग-1 कल्पनादीदी  के द्वारा लिया गया दूसरा सत्र हमारे उत्सव माननीय प्रदीपजी, हिमाचल विभाग प्रमुख द्वारा लिया गया। चौथे दिन का सत्र केंद्र प्रार्थना भाग-2 कल्पना जी के द्वारा लिया गया अंतिम सत्र आहुति सत्र कल्पनादीदी  और  प्रदीपजी  द्वारा   लिया गया।  

सत्र के पश्चात मंथन के विषय ऋषि परंपरा, हमारी धरोहर, कार्य पद्धति को सफल कैसे करें तथा अंतिम 2 दिन सभी शिविर राशियों को एक एक पुस्तक देकर उनकी प्रस्तुति रखी गई।

मंथन के पश्चात गीत एवं मंत्र अभ्यास किया गया जिसमें केंद्र प्रार्थना भोजन मंत्र एक के मंत्र प्रातः स्मरण आदि किया गया।

नैपुण्य वर्ग - प्रथम कहानियां कैसे ली जाती है जो माननीय मानस भट्टाचार्य जी द्वारा लिया गया दूसरा नैपुण्य वर्ग - संस्कार वर्ग  एवं  तीसरा नैपुण्य वर्ग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, जो युवा कार्यकर्ता गोपाल जी द्वारा लिया गया अंतिम ने पुण्य वर्ग केंद्र वर्ग जो माननीय कल्पनादीदी  द्वारा मार्गदर्शित हुआ 

केंद्र वर्ग - इसमें योगाभ्यास खेल गीत चर्चा रही इसमें मुख्य खेल रहे मार्गदर्शक, सुरंग दौड़, दुर्ग विजय, मतीरे की फाक,  थैंक यू, गरीबा युद्ध,  रस्साकशी, leader leader change change, आदि चर्चा के विषय हमारे समाज में कुरीतियां महिला सशक्तिकरण और वामपंथ।

भजन संध्या गुरु, गणेश, शिव, शक्ति, राम, कृष्ण, मिश्र आदि के भजन लिए गए। शिविर आढ़तियों द्वारा भी कुछ भजन गाए गए।

प्रेरणा से पुनरुत्थान पहले दिन एक्शन सॉन्ग मानस आचार्य द्वारा, दूसरे दिन एक्शन गोपाल द्वारा दिया गया, इसके पश्चात प्रेरणा  से पुनरुत्थान में विभिन्न खेल खेले गए। दूसरे सूची में रामायण पात्र के नाम, महापुरुष के नाम, प्रेरणा से पुनरुत्थान में  भगिनी निवेदिता की कहानियां भी इसकेपश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा अंत में दिनचर्या अवलोकन किया गया। शिविर में कुल संख्या 20 रही। 

इस पांच दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर से सभी कार्यकर्ता मन में नए उमंग और उत्साह से समाज-राष्ट्र के लिए कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हुए। 

आइए आप भी विवेकानन्द केन्द्र द्वारा हिमाचल प्रदेश में समय - ऊर्जा समाज-राष्ट्र के लिए अर्पित करना चाहते है तो हमें  shimla@vkendra.org पर ईमेल करे । 

मंगलवार, 21 जून 2016

International Day of Yoga Celebrated


Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla has celebrated International Day of Yoga to spread awareness of Yogabhyas, Regular Routine at two prime places of Shimla, Nabha Estate + Phagli area and Sector 3 of New Shimla.

To make the celebration successful, a 10days Yoga

Satra was arrange at RadhaKrishna Temple at Nabha area for the new aspirants. Celebration started at 6am at Tennis Court, with 3 aumkar & ShantiPath followed by a loosening exercises, Assan & Pranayam in line with the common protocol of the International Day of Yoga by the Ministry of Ayush. Samskar Varg Pramukh Shivam Riya & Kumari Varsha Rani helped the first timer to do practice without hesitation.  

Eminent persons like Dr. Ashwin from Department of Ayurveda of Himachal Pradesh, Nabha Corporate Shri ShashiShekharji, Phagli Corporate Shri Kalyanji, Shri KrishnaKumar Sharma (retd) AGM of State Bank of India, were partake in the Yogabhyas practice. Shri Hardikji, IT Sangathak of VRM&VK explains the basic of yoga,  and important it in our daily routine and don't limit the yogabhyas just as exercise but get higher values by our culture  and invited all to partake in daily Yoga Varga at Vivekananda Kendra at Nabha Estate. The celebration concluding with the SanthiMantra, total 41 persons participated in celebration.


At New Shimla in association with Arogya Bharati Dr. Rakesh Pandit, Vivekananda Kendra celebrated International Day of Yoga at Garden of Sector-3. Vivekananda Kendra's Karyalaya Pramukh Shri Himmat Singh guided 30 participants with Loosening, Assam and Pranayam. By getting the enthusiasm of participants from age 8 to 70, the program is extend for more 2 days to teach SuryaNamaskars. In coming months the Yoga Satra & Aumkar Dhyan Satra is going to be conduct.

शनिवार, 2 मई 2015

New Yoga Satra at Kaithu (Shimla)

New Yoga Satra for beginners is going to start at Kaithu (Shimla) from 4 to 14th May 2015. The timing is morning 5:30 to 7am. The session includes Relaxation Techniques, SuryaNamaskars, Asan, Pranayam and basics of Patanjali Yoga-sutra to understand the Indian way of life i.e. Yoga -  way of life.

Register Yourself : Vivekananda Kendra Kanyakumari – Shimla Branch, 
Nabha Estate, Shimla – 171 004. 
Contact : (0177)2835995, 94180 15995, shimla [at] vkendra.org

Learn to live a perfect & complete life with different aspects of Yoga and live in communion with nature.

बुधवार, 9 अप्रैल 2014

Learn Yogasana, Pranayam, Omkardhyan

ॐ 

Vivekananda Kendra is organising ‘Yoga Satra/Pranayam Satra -  Omkar Dhyan’  for Beginners in “Nabha Estate” area. We invite you to participate in this session and enrich yourself holistically.


Features of the session :

v Relaxation Techniques
v Yogasana
v Pranayama
v Surya Namaskar
v Loosening Exercises

Register Yourself

Vivekananda Kendra Kanyakumari – Shimla Branch, 
Nabha Estate, 
Shimla – 171 004.
Contact : (0177)2835995, 94180 15995

shimla@vkendra.org

Learn to live a perfect & complete life with different aspects of Yoga and live in communion with nature.



विवेकानन्द केन्द्र  “नाभा  एस्टेट विस्तारमें  योग  सत्र/प्राणायाम - ॐकार ध्यान का आयोजन  नये अभ्यासु के लिए कर रहा है। आप सभी इस नूतन “योग सत्र” में सादर निमंत्रित है।

अभ्यास वर्गकी विशेषताएँ :


v  तनाव मुक्ति
v  योगासन
v  प्राणायाम
v  सूर्य-नमस्कार
v  शिथिलिकरण व्यायाम

पंजीकरण

स्थान : विवेकानन्द केन्द्र, 
नाभा इस्टेट, शिमला-१७१००४ 
संपर्क : (०१७७)२८३५९९५, ९४१८० ३६९९५
shimla@vkendra.org

आइयें, योग के विविध पहलुऒसे अपनी जींदगी संपूर्ण रूपसे जीए और समाज-सृष्टीमे सह्रद्यताकी निर्मिति करें।