मंगलवार, 20 सितंबर 2016

१० दिवसीय योग शिबीर का अायोजन

१० दिवसीय योग शिबीर का अायोजन (23rd sept to 2nd oct)

स्वस्थ व्यक्ति - स्वस्थ परिवार - स्वस्थ समाज - स्वस्थ राष्ट्र
विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी शाखा शिमला के द्वारा दिन १० दिवसीय योग शिबीर का अायोजन किया जा रहा है ।
दिनांक : 23rd sept 2016 to 2nd oct 2016
समय : सुबह 7am से  8:15am
संपर्क : 9418015995, shimla@vkendra.org
स्थान : विवेकानन्द केन्द्र, टेनिस ग्राउन्ड के पास, नाभा एस्टेट, शिमला

रविवार, 11 सितंबर 2016

विश्व बंधुत्व दिवस

दिनांक १०-९-२०१६ को विश्व बंधुत्व दिवस में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा शिमला एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा  गेइटी थिएटर शिमला में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनमे निम्न विषयो पर भाषण प्रतियोगिता की गयी।

•पर्यावरण के सन्दर्भ में स्वच्छता
•अनुशाषित जीवन
•संस्कृत हमारी मातृभाषा
•योग जीवन पध्धति
•त्याग और सेवा हमारे राष्ट्रीय आदर्श
•चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रीय पुनारोथान

इस प्रतियोगितामे शिमला के २५ स्कुलो के ४५ छात्रोने जूनियर एवं सिनियर वर्गों में भाग लिया।  इस प्रतियोगता के निर्णायक मडल में प्रो. ओ. पी. सारस्वत, प्रो. वी. के. मिश्रा, प्रो. के. सी. शर्मा रहे।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री अश्विनी कुमार रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन शिमला के स्वामी निलकंठानंदजी महाराज ने की।  कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्रो अवं प्रबुद्ध श्रोताओ ने भाग लिया।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

Invitation of Universal Brotherhood Day Celebration

Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla in Collaboration with Department of Language, Art & Culture, Himachal Pradesh cordially invites you to attend the function "Universal Brotherhood Day" to commemorate Swami Vivekananda's world famous speech at parliament of World Religions at Chicago in 1893 on Saturday 10th September, 2016 at Gaiety Theatre, The Mall, Shimla @3:30pm.


Honourable AshwiniKumarji, Ex-governer of Nagaland & Manipur has kindly consented to be the Chief Guest, Smt. Shashi Thakur, Director, Department of Language & Culture, Himachal Pradesh will be the Guest of Honour, Swami Nilkanthananda, Secretary Maharaj, Ramkrishna Mission Shimla will be presiding over the function.

Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla
Email : Shimla [at] vkendra.org

RSVP : 0177-2835995, 94180-15995, 98160-23806



सोमवार, 5 सितंबर 2016

बौद्धिक प्रतियोगिता एवं युवा प्रेरणा शिविर

स्वामी विवेकानन्द के 11 सितम्बर 1893 के “विश्व विजयी भाषण” के द्वारा विश्वको दिया गया “बन्धुत्व” का संदेश पूरे विश्वमें “विश्व बन्धुत्व दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है।विवेकानन्द केन्द्र भी हर साल इस समारोह को मनाता है। इस अवसर को ध्यान में लेते हुए विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी - शाखा शिमला द्वारा स्वामी विवेकानन्द बौद्धिक प्रतियोगिता का अायोजन किया गया। जीसमें हिमाचल प्रदेश  विश्वविद्यालय के एवं राजीव गांधी महाविद्यालय के छात्रों एवं छात्राएँ प्रतिभागी बने।

प्रतियोगिता दो चरणो में अायोजित की गई। ईसके प्रथम चरण, दिनांक 3.09.2016, दिन शनिवार को स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर अाधारित पुस्तक 'तेजस्वी जीवन' पर लिखित परीक्षा राजीव गांधी महाविद्यालय (कोटसेरा महाविद्यालय) में करायी गई। 

दुसरेे चरण के अन्तर्गत युवा  प्रेरणा शिविर का अायोजन दिनांक 4.09.2016, दिन रविवार को नाभा स्थित विवेकानन्द केन्द्र में किया गया। तीन धंटे के शिविर में प्रथम सत्र में परिचय तथा ज्ञानवर्धक एवं स्मृति विस्तारक खेल हुए। शिविरार्थी को तीन गणों (समूह) में विभाजित करते हुए, 'what is India?' (हम भारत को क्या समझते है?), ईस विषय पर चिंतन-मंथन हुअा। चाय के बाद के सत्र में इसी विषय को लेते हुए प्रत्येक गण के द्वारा सारगर्भित प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके उपरांत स्वामी विवेकानन्द के जीवन के अादर्शों के माध्यम से राष्ट्रिय युवा दिवस की प्रासंगिकता को चलचित्र (Movie) के माध्यम से बाताया गया। प्रतियोगिता का सफल अयोजन राजीव गांधी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजा राम चौहान जी एवं दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक श्री पंकज जी अौर विवेकानन्द केन्द्र के कार्यकर्ता के सहयोग से हुअा। 

प्रितयोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण - विश्व बन्धुत्व दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रम 10-सितम्बर 2016 शनिवार मध्यान्ह के बाद  दोपहर 3.30 – 5.00  तक गेयटी थियेटर, शिमला में नागालैन्ड एवं मणिपूर के पूर्व महामहिम राज्यपालजी की उपस्थीति में होगा।

ईसमें अाप सब सादर अामंत्रित है।: विश्व बंधुत्व दिवस @शिमला