विश्व बन्धुत्व दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विश्व बन्धुत्व दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 11 सितंबर 2016

विश्व बंधुत्व दिवस

दिनांक १०-९-२०१६ को विश्व बंधुत्व दिवस में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा शिमला एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा  गेइटी थिएटर शिमला में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनमे निम्न विषयो पर भाषण प्रतियोगिता की गयी।

•पर्यावरण के सन्दर्भ में स्वच्छता
•अनुशाषित जीवन
•संस्कृत हमारी मातृभाषा
•योग जीवन पध्धति
•त्याग और सेवा हमारे राष्ट्रीय आदर्श
•चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रीय पुनारोथान

इस प्रतियोगितामे शिमला के २५ स्कुलो के ४५ छात्रोने जूनियर एवं सिनियर वर्गों में भाग लिया।  इस प्रतियोगता के निर्णायक मडल में प्रो. ओ. पी. सारस्वत, प्रो. वी. के. मिश्रा, प्रो. के. सी. शर्मा रहे।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री अश्विनी कुमार रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन शिमला के स्वामी निलकंठानंदजी महाराज ने की।  कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्रो अवं प्रबुद्ध श्रोताओ ने भाग लिया।

सोमवार, 5 सितंबर 2016

बौद्धिक प्रतियोगिता एवं युवा प्रेरणा शिविर

स्वामी विवेकानन्द के 11 सितम्बर 1893 के “विश्व विजयी भाषण” के द्वारा विश्वको दिया गया “बन्धुत्व” का संदेश पूरे विश्वमें “विश्व बन्धुत्व दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है।विवेकानन्द केन्द्र भी हर साल इस समारोह को मनाता है। इस अवसर को ध्यान में लेते हुए विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी - शाखा शिमला द्वारा स्वामी विवेकानन्द बौद्धिक प्रतियोगिता का अायोजन किया गया। जीसमें हिमाचल प्रदेश  विश्वविद्यालय के एवं राजीव गांधी महाविद्यालय के छात्रों एवं छात्राएँ प्रतिभागी बने।

प्रतियोगिता दो चरणो में अायोजित की गई। ईसके प्रथम चरण, दिनांक 3.09.2016, दिन शनिवार को स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर अाधारित पुस्तक 'तेजस्वी जीवन' पर लिखित परीक्षा राजीव गांधी महाविद्यालय (कोटसेरा महाविद्यालय) में करायी गई। 

दुसरेे चरण के अन्तर्गत युवा  प्रेरणा शिविर का अायोजन दिनांक 4.09.2016, दिन रविवार को नाभा स्थित विवेकानन्द केन्द्र में किया गया। तीन धंटे के शिविर में प्रथम सत्र में परिचय तथा ज्ञानवर्धक एवं स्मृति विस्तारक खेल हुए। शिविरार्थी को तीन गणों (समूह) में विभाजित करते हुए, 'what is India?' (हम भारत को क्या समझते है?), ईस विषय पर चिंतन-मंथन हुअा। चाय के बाद के सत्र में इसी विषय को लेते हुए प्रत्येक गण के द्वारा सारगर्भित प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके उपरांत स्वामी विवेकानन्द के जीवन के अादर्शों के माध्यम से राष्ट्रिय युवा दिवस की प्रासंगिकता को चलचित्र (Movie) के माध्यम से बाताया गया। प्रतियोगिता का सफल अयोजन राजीव गांधी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजा राम चौहान जी एवं दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक श्री पंकज जी अौर विवेकानन्द केन्द्र के कार्यकर्ता के सहयोग से हुअा। 

प्रितयोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण - विश्व बन्धुत्व दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रम 10-सितम्बर 2016 शनिवार मध्यान्ह के बाद  दोपहर 3.30 – 5.00  तक गेयटी थियेटर, शिमला में नागालैन्ड एवं मणिपूर के पूर्व महामहिम राज्यपालजी की उपस्थीति में होगा।

ईसमें अाप सब सादर अामंत्रित है।: विश्व बंधुत्व दिवस @शिमला

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

उठो ! जागो !! प्रतियोगिता : शिमला

विश्व बन्धुत्व दिवस के पावन अवसर पर हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी दिनांक 14.09.2013 को सनातन धर्म, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गंज बाज़ार, शिमला में उठो जागो प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 28 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता प्रमुख एवं सह-संयोजक श्री आशुतोष अग्रवाल तथा श्री सुभाष चैहान, सह-संयोजक, विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा स्थित नाभा द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मंच का संचालक केन्द्र के सह-संयोजक श्री सुभाष चैहान द्वारा किया गया ।



कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे से प्रारम्भ किया गया तथा प्रतियोगिता को 4.00 बजे के आसपास अन्तिम रूप दिया गया । प्रतियोगिता को कनिष्ठ तथा वरिष्ठ दो गुटों में बांटा गया था । कनिष्ठ गुट में 8वीं, 9वीं तथा 10वीं कक्षा के छात्र/छात्राओं ने और वरिष्ठ गुट में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता में तीन निर्णायक मण्डल के सदस्यों का चयन किया गया जिन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने परिणाम को अन्तिम रूप दिया । इस बीच प्रतियोगिता में आए छात्र/छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं, अभिभावकों, विभिन्न समाचार-पत्र के पत्रकारों एवं विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा के कार्यकत्र्ताओं, को जल-पान की व्यवस्था केन्द्र की ओर से की गई थी, जिसके लिए बाहर से आए सभी लोगों ने कुल मिलाकर प्रतियोगिता की सराहना की । प्रतियोगिता समाप्त होने के पश्चात् परिणाम घोषित करना, अगले दिन के कार्यक्रम की सूचना  मंच पर सभी को दे दी गई ।

अगले दिन 15.09.2013 को दोपहर बाद 3.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । नाभा स्थित विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा में श्री नन्द लाल वर्मा, संयोजक की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय तेजराम शर्मा, सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर जनरल के कर-कमलों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । प्रथम आए छात्र/छात्राओं को टाॅफी, मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । द्वितीय पुरस्कार पाने वाले छात्र/छात्राओं का मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट भेंट किए गए । इसी प्रकार तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को भी पुरस्कृत/प्रमाण-पत्रों से नवाज़ा गया और साथ में सभी प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानन्द जी की पुस्तक एवं प्रमाण-पत्र भेंट किए गए । कार्यक्रम में आए तीनों निर्णायक मण्डल के सदस्यों को भी मोमेन्टों के रूप में स्वामी विवेकानन्द जी की पुस्तकें मुख्य अतिथि द्वारा भेंट की गई ।



श्री सुभाष चैहान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि को मोमेन्टो के रूप में स्वामी विवेकानन्द जी की धार्मिक पुस्तक प्रदान की गई । मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के दौरान सभागृह में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया गया । नाभा निवासी श्रीमति पुनीता शर्मा जो की सेंट एडवर्ड स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है ने मंच से स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी तथा श्री आशुतोष अग्रवाल, सहसंयोजक ने केन्द्र की कार्यशैली/गतिविधियों पर प्रकाश डाला । सभागृह में लगभग 75 व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई । कार्यक्रम की बागडोर केन्द्र के सभी कार्यकत्र्ताओं को अलग-अलग रूप में सौंपी गई थी जिन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाया । प्रैस से आए पत्रकारों का भी बराबर सम्मान किया गया जिन्होंने अपने कत्र्तव्यों का पालन भी बखूबी निभाया । कार्यक्रम के अन्त में जल-पान की व्यवस्था भी की गई थी ।

बुधवार, 4 सितंबर 2013

उठो! जागो!! भाषण प्रतियोगिता

स्वामी विवेकानन्द के ११ सितम्बर १८९३ केविश्व विजयी भाषणके द्वारा विश्वको दिया गयाबन्धुत्वका संदेश पूरे विश्वमेंविश्व बन्धुत्व दिवसके रूप में मनाया जा रहा है। विवेकनन्द केन्द्र भी हर साल इस समारोह को मनाता है। विवेकनन्द केन्द्र शिमला शाखा हर साल की तरह इस वर्ष भी भिन्न विध्यालयों के मेघावी छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है।

.उठो! जागो!!” भाषण प्रतियोगिता दो गटों में निर्धारित की गई है।
   
गट : कक्षा ८वीं, ९वीं और १०वीं        गट : कक्षा ११वीं और १२वीं

. प्रतियोगिता सहभागी विद्यालय से प्रत्येक गट में -(कुल )छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश नि:शुल्क है।

. दोनों गटों के छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित तीन विषयों में से एक विषय में मिनिट में अपने विचार हिन्दी या अंग्रेजी में बिना पत्र पढें प्रस्तुत करने होंगे।

गट  : कक्षा ८वीं, ९वीं और १०वीं
गट  : कक्षा ११वीं और १२वीं
) भारत जागो विश्व जगाओ 
  Wake up Bharat! Enlighten the World!!
) भारत जागो विश्व जगाओ 
  Wake up Bharat! Enlighten the World!!
) विद्यार्थी जीवन और स्वमी विवेकानन्द
     Student Life and Swami Vivekanand
) भारत स्वाभीमान और स्वमी विवेकानन्द
  Bharat’s Self Respect and Swami Vivekanand
) निर्भयता और  स्वमी विवेकानन्द
  Fearlessness and Swami Vivekanand
स्वमी विवेकानन्द के विचारों की प्रासागिक्ता युवा के लिये
  Relevance of thought of Swami Vivekanand’s for Youth
.उठो! जागो!! भाषण प्रतियोगितादिनांक १४-सितम्बर २०१३, शनिवार को दिन में १२ से बजे तक सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय, गंज बाजार, शिमला के सभागृह में होगी।

. पुरस्कार वितरण १५ सितम्बर २०१३ रविवार मध्यान्ह के बाद विवेकनन्द केन्द्र, नाभा, शिमला में होगा।
. हर गट में प्रथम तीन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मारिका भेंट की जाएगी।

. प्रथम आने वाले प्रतिभागियों की विध्यालयकोचलित पारितोषिक (Running Trophy) दिया जायेगा।

. नाम पंजीकृत करवाने की अन्तिम तिथि १० सितम्बर २०१३ है। 

. नाम पंजीकृत करवाने के लिए निम्नलिखित पते पर पत्र या -मेल भेजें।
पता : विवेकानन्द केन्द्र, नाभा एस्टेट, शिमला-१७१००४     
  दूरभाष:(0177)-283599594180 3699594180 25221, 94180 15995.     
ई-मेल shimla [at] vkendra.org
Attachment : Click here to download School Letter