गुरुवार, 10 अक्तूबर 2013

उठो ! जागो !! प्रतियोगिता : शिमला

विश्व बन्धुत्व दिवस के पावन अवसर पर हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी दिनांक 14.09.2013 को सनातन धर्म, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गंज बाज़ार, शिमला में उठो जागो प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 28 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता प्रमुख एवं सह-संयोजक श्री आशुतोष अग्रवाल तथा श्री सुभाष चैहान, सह-संयोजक, विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा स्थित नाभा द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मंच का संचालक केन्द्र के सह-संयोजक श्री सुभाष चैहान द्वारा किया गया ।



कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे से प्रारम्भ किया गया तथा प्रतियोगिता को 4.00 बजे के आसपास अन्तिम रूप दिया गया । प्रतियोगिता को कनिष्ठ तथा वरिष्ठ दो गुटों में बांटा गया था । कनिष्ठ गुट में 8वीं, 9वीं तथा 10वीं कक्षा के छात्र/छात्राओं ने और वरिष्ठ गुट में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता में तीन निर्णायक मण्डल के सदस्यों का चयन किया गया जिन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने परिणाम को अन्तिम रूप दिया । इस बीच प्रतियोगिता में आए छात्र/छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं, अभिभावकों, विभिन्न समाचार-पत्र के पत्रकारों एवं विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा के कार्यकत्र्ताओं, को जल-पान की व्यवस्था केन्द्र की ओर से की गई थी, जिसके लिए बाहर से आए सभी लोगों ने कुल मिलाकर प्रतियोगिता की सराहना की । प्रतियोगिता समाप्त होने के पश्चात् परिणाम घोषित करना, अगले दिन के कार्यक्रम की सूचना  मंच पर सभी को दे दी गई ।

अगले दिन 15.09.2013 को दोपहर बाद 3.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । नाभा स्थित विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा में श्री नन्द लाल वर्मा, संयोजक की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय तेजराम शर्मा, सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर जनरल के कर-कमलों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । प्रथम आए छात्र/छात्राओं को टाॅफी, मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । द्वितीय पुरस्कार पाने वाले छात्र/छात्राओं का मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट भेंट किए गए । इसी प्रकार तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को भी पुरस्कृत/प्रमाण-पत्रों से नवाज़ा गया और साथ में सभी प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानन्द जी की पुस्तक एवं प्रमाण-पत्र भेंट किए गए । कार्यक्रम में आए तीनों निर्णायक मण्डल के सदस्यों को भी मोमेन्टों के रूप में स्वामी विवेकानन्द जी की पुस्तकें मुख्य अतिथि द्वारा भेंट की गई ।



श्री सुभाष चैहान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि को मोमेन्टो के रूप में स्वामी विवेकानन्द जी की धार्मिक पुस्तक प्रदान की गई । मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के दौरान सभागृह में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया गया । नाभा निवासी श्रीमति पुनीता शर्मा जो की सेंट एडवर्ड स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है ने मंच से स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी तथा श्री आशुतोष अग्रवाल, सहसंयोजक ने केन्द्र की कार्यशैली/गतिविधियों पर प्रकाश डाला । सभागृह में लगभग 75 व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई । कार्यक्रम की बागडोर केन्द्र के सभी कार्यकत्र्ताओं को अलग-अलग रूप में सौंपी गई थी जिन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाया । प्रैस से आए पत्रकारों का भी बराबर सम्मान किया गया जिन्होंने अपने कत्र्तव्यों का पालन भी बखूबी निभाया । कार्यक्रम के अन्त में जल-पान की व्यवस्था भी की गई थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanking you for writing the comment.