vivekananda kendra shimla लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
vivekananda kendra shimla लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 मई 2021

योग : Online Session : 3 मई 2021 से

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, हिमाचल प्रदेश विभाग योग का नया Online सत्र 3 May 2021 से शुरू कर रहा है।

समय सुबह  से  6:30 से  7:30 तक रहेगा। 

 

Online yoga classes
Vivekananda Kendra Kanyakumari Himachal Vibhag
Time – 06:30am to 07:30am
  • Relaxation Technique
  • Pranayama 
  • Breathing Exe.
  • Asana Practise
Register-https://forms.gle/PWoQJzb82LssurGQA

Contact: 9459253871(w), 8580944949

शुक्रवार, 14 जून 2019

स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 2019

विवेकानन्द केन्द्र हिमाचल विभाग  द्वारा स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 'रामकृष्ण तपोवन', साधुपुल (जिल्ला : सोलन) में किया गया जिसकी रिपोर्टिंग 8 जून शाम 4:00 बजे रखी गई थी।  कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आरंभ 8 जून परिचय सत्र से हुई परिचय सत्र के पश्चात सभी शिबिरार्थी को समय सारणी लिखाने के पश्चात कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का महत्त्व बताया गया । कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समय सारणी सुबह 5:30 बजे से रात की 9:00 बजे तक रही जिसमें सभी शिविर आढ़तियों ने सुबह प्रार्थना, योग सत्र, चर्चा, मंत्राभ्यास के  बाद अल्पाहार, श्रम परिहार, श्रम संस्कार, प्रथम सत्र एवं  चर्चा और उसके पश्चात गीत एवं मंत्र अभ्यास गणशः और  द्वितीय सत्र, केंद्र वर्ग, भजन संध्या और प्रेरणा से पुनरुत्थान आदि में भाग लिया।

प्रथम सत्र का विषय स्वामी विवेकानंद राष्ट्रभक्त सन्यासी रहा जो माननीय मानसजी, उत्तर प्रान्त संगठक द्वारा संबोधित किया गया। दूसरा सत्र एकनाथजी एवं कथा विवेकानंद शीला स्मारक की जो माननीय कल्पनादीदी, हिमाचल विभाग संगठक,  के द्वारा संबोधित किया गया दूसरे दिन के सत्र कार्यपद्धती जो मानस भट्टाचार्य जी के द्वारा लिया गया दूसरा सत्र अनुशासन  मानसजी जी के द्वारा लिया गया, तीसरे दिन के सत्र केंद्र प्रार्थना भाग-1 कल्पनादीदी  के द्वारा लिया गया दूसरा सत्र हमारे उत्सव माननीय प्रदीपजी, हिमाचल विभाग प्रमुख द्वारा लिया गया। चौथे दिन का सत्र केंद्र प्रार्थना भाग-2 कल्पना जी के द्वारा लिया गया अंतिम सत्र आहुति सत्र कल्पनादीदी  और  प्रदीपजी  द्वारा   लिया गया।  

सत्र के पश्चात मंथन के विषय ऋषि परंपरा, हमारी धरोहर, कार्य पद्धति को सफल कैसे करें तथा अंतिम 2 दिन सभी शिविर राशियों को एक एक पुस्तक देकर उनकी प्रस्तुति रखी गई।

मंथन के पश्चात गीत एवं मंत्र अभ्यास किया गया जिसमें केंद्र प्रार्थना भोजन मंत्र एक के मंत्र प्रातः स्मरण आदि किया गया।

नैपुण्य वर्ग - प्रथम कहानियां कैसे ली जाती है जो माननीय मानस भट्टाचार्य जी द्वारा लिया गया दूसरा नैपुण्य वर्ग - संस्कार वर्ग  एवं  तीसरा नैपुण्य वर्ग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, जो युवा कार्यकर्ता गोपाल जी द्वारा लिया गया अंतिम ने पुण्य वर्ग केंद्र वर्ग जो माननीय कल्पनादीदी  द्वारा मार्गदर्शित हुआ 

केंद्र वर्ग - इसमें योगाभ्यास खेल गीत चर्चा रही इसमें मुख्य खेल रहे मार्गदर्शक, सुरंग दौड़, दुर्ग विजय, मतीरे की फाक,  थैंक यू, गरीबा युद्ध,  रस्साकशी, leader leader change change, आदि चर्चा के विषय हमारे समाज में कुरीतियां महिला सशक्तिकरण और वामपंथ।

भजन संध्या गुरु, गणेश, शिव, शक्ति, राम, कृष्ण, मिश्र आदि के भजन लिए गए। शिविर आढ़तियों द्वारा भी कुछ भजन गाए गए।

प्रेरणा से पुनरुत्थान पहले दिन एक्शन सॉन्ग मानस आचार्य द्वारा, दूसरे दिन एक्शन गोपाल द्वारा दिया गया, इसके पश्चात प्रेरणा  से पुनरुत्थान में विभिन्न खेल खेले गए। दूसरे सूची में रामायण पात्र के नाम, महापुरुष के नाम, प्रेरणा से पुनरुत्थान में  भगिनी निवेदिता की कहानियां भी इसकेपश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा अंत में दिनचर्या अवलोकन किया गया। शिविर में कुल संख्या 20 रही। 

इस पांच दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर से सभी कार्यकर्ता मन में नए उमंग और उत्साह से समाज-राष्ट्र के लिए कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हुए। 

आइए आप भी विवेकानन्द केन्द्र द्वारा हिमाचल प्रदेश में समय - ऊर्जा समाज-राष्ट्र के लिए अर्पित करना चाहते है तो हमें  shimla@vkendra.org पर ईमेल करे । 

मंगलवार, 27 मार्च 2018

Pranayama & Meditation 5days course

Vivekananda Kendra is orgaising 5days Pranayama & Meditation course in your area. We invite you to participate in this session and enrich yourself holistically.

ϖ Mantra- Chanting
ϖ Breathing Technique
ϖ Pranayama
ϖ Dhyan

Date : 4th to 8th April, 2018
Timing : 6:30 to 7:30 am
Venue : Vivekananda Kendra, Nabha Estate, Shimla-171 004

Contact : (0177) – 283-5995, Email : shimla@vkendra.org
Mobile : 83508-02510, 76499-35905

रविवार, 18 मार्च 2018

Bhagini Nivedita Library Reading Room Facility

Bhagini Nivedita Library have more than 3800 books starting from Vedas to latest monthly magazine like Pratiyogita Darpan, CSR, etc.

With the increasing the demands of the reading room facility for approching various competative examination, Reading Room Facility has been inaugurated on the New Year - 5120. i.e. 18th March 2018, Sunday

The Reading Room is operating now as by the youth & for the youth self-serving model. Opening at morning 8 to  evning 6 o'clock. It’s single writing chair, table-chair and Bharatiya Baithak - ground seating facility.

All the interested Youth are invited to use this facility and nurture future of own and our state & country.

बुधवार, 7 मार्च 2018

गुरुवार, 1 मार्च 2018

Yoga Varga Started

The daily Yoga Varga has been started from 1st of March 2018 at Vivekananda Kendra, Nabha Estate for the regular participants. 

The timing is morning 5:45 to 6:45am. All of you are invited to participate and enrich yourself holistically.

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

Gita Jayanti

Gita Jayanti Celebration by Vivekananda Kendra, Shimla Branch on 10th December 2017 from 2pm at Vivekananda Kendra, Nabha Estate, Shimla-171004

Venue : Vivekananda Kendra Shimla Branch
Date : 10th December 2017, Sunday
Time : 2pm to 4pm

शनिवार, 18 नवंबर 2017

साधना दिवस : 19 नवम्बर, रविवार

Eknathji Ranade 
साधना दिवस : 19 नवम्बर, रविवार 

19 नवम्बर 2017, रविवार, साधना दिवस के उपलक्ष्य में परिवार मिलन का आयोजन सुबह 11 बजे किया गया है।  

  • 11:00 आगमन 
  • 11:10 से 11:30 परिचय सत्र 
  • 11:30 से 12:30 केन्द्र वर्ग 
  • 12:30 से 12:50 चलचित्र 
  • 1:00 बजे से भोजन 
                • हम सभी अपने यहाँ से भोजन लेकर आएंगे और साथ में मिलकर भोजन का आनंद ग्रहण करेंगे।

हम सभी अपने पुरे परिवार-सह उपस्थित रहे ऐसी प्रार्थना।

शनिवार, 12 अगस्त 2017

स्वामी विवेकानन्द बौद्धिक प्रितयोिगता

स्वामी विवेकानन्द बौद्धिक प्रतियोगिता

“ मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में, नयी पीढ़ी में है; मेरे कार्यकर्ता उनमें से आयेंगे। सिंहों की भाँति  वे समस्त  समस्या का हल निकालेंगे।
 - स्वामी विवेकानन्द

विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी, एक आध्यात्म प्रेरित स्वयंसेवी सेवा संगठन है,  जो महान देशभक्त संन्यासी स्वामी विवेकानन्द द्वारा निर्दिष्ट मनुष्य-निर्माण और राष्ट्र-पुनरुत्थान द्वारा भारतीय संस्कृति के नवोत्थान के लिए कार्य कर रहा है। युवा हमारे देश का भविष्य है, जो हमारे देश की महान सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जाएंगे, इसी प्रेरणा के अंतर्गत विवेकानन्द केन्द्र, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रहा है.

इस वर्ष विवेकानन्द केन्द्र दो चरणों का कार्यक्रम - महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कर रहा हैं

(1) पुस्तक आधारित बहु-विकल्पीय लिखित परीक्षा (पुस्तक - स्वामी विवेकानन्द : भारतीय युवा शक्ति के नायक) : 2 सितंबर 2017 

(2) युवा प्रेरणा कार्यशाला  : (विवेकानन्द केन्द्र, नाभा इस्टेट, शिमला - 4 ) : 3 सितंबर 2017


पंजीकरण शुल्क : रु.100/- (पुस्तक, परीक्षा एवं कार्यशाला)

सर्टिफ़िकेट एवं पुरस्कार वितरण 11 सितंबर 2017 को विश्वबंधुत्व दिवस कार्यक्रम के अवसर पर - गेयटी थिएटर, माल रोड, शिमला में किया जाएगा।

संपकर् सूत्र  :
दीप नारायण : 94188-69953
विवेकानन्द केन्द्र, नाभा इस्टेट, शिमला – 4
Email : shimla@vkendra.org
Web : http://shimla.vkendra.org/

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

Arise Awake Declamation Competition

11th September. 1893, a Golden Day in the Indian History when “Swami Vivekananda” gave the historical speech in Chicagofor “Universal Brotherhood”. This day is celebrated as “UNIVERSAL BROTHERHOOD DAY” all over the world.Vivekananda Kendra celebrates this day in ail its brandies. In Shimla, on this occasion Vivekananda Kendra is organizing.

“Arise! Awake!! Declamation Competition” for School Children of Shimla. The details as Below.


Arise! Awake!! Declamation Competition

To,
…………………………………………………..

…………………………………………………..

Greetings from Vivekananda Kendra Kanyakumari, Shimla Branch.

11th September, 1893, a Golden Day in the Indian History when “Swami Vivekananda” gave the historical speech in Chicago for “Universal Brotherhood”. This day is celebrated as “UNIVERSAL BROTHERHOOD DAY” all over the world. Vivekananda Kendra celebrates this day in all its branches. In Shimla, on this occasion Vivekananda Kendra is organizing “Arise! Awake!! Declamation Competition” for School Children of Shimla. The details as below.

1. “Arise! Awake!! Declamation Competition” will be in 2 groups.Group-1 : 8 to 10 Standard Group-2 : 11 & 12 Standard
2. From each Participant School, 1 + 1 (total 2) students can participate (ie one participant from one group only). There is no fee for participation. 
3. Student has to present his/her subject from respective group in 5 min in either Hindi or English without reading the paper.


Group 1 : क्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं
Group 2 : क्षा 11वीं और 12वीं
) योग – हमारी जीवन पद्धति
Yoga – Way of life
1) भारत की निवेदिता
Nivedita of India
) विद्यार्थी जीवन और स्वामी विवेकानन्द
Student Life and Swami Vivekananda
) युवा में सांप्रत समस्याएँ अौर उनका समाधान
Current problems of youth and their solutions
) संस्कृत हामारी मातृभाषा
Samskrit – Our Mothertongue
) भारत का विश्व को अध्यात्म में योगदान
India's contribution to the world in Spirituality

4. “Arise! Awake!! Declamation Competition” will be organized on 11th September 2017, Monday,from 9:30am to 2:30pm at Gaity Theater, shimla.
5. Prize Distribution and Universal Brotherhood Day Program will be on 11th September 2017, Monday afternoon from 3:30pm to 5pm at Gaity Theater, Shimla. 
6. In Each Group 1st, 2nd & 3rd Prize will be given and each participant will be greeted with momento. 
7. The last date of Registration is 5th September 2017.
8. School can register students name by sending letter or email to Vivekananda Kendra Nabha, Shimla. 
Address : Vivekananda Kendra, Nabha Estate, Shimla-171 004
Ph : (0177)-2835995, 9816023806, 9418015995. Email :  shimla@vkendra.org
We humbly request you to send the students for participation & help to spread the message of “Universal Brotherhood” to the coming generation.

Thanking you.
Yours Sincerely
Nagar Pramukh, Vivekananda Kendra, Shimla


[Krishnakumar Sharma] 

रविवार, 11 जून 2017

Yoga for Beginner

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा शिमला द्वारा 15 वर्ष से अधिक आयु के बहिन एवं भाइयो के लिए साप्ताहिक योग एवं प्राणायाम सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार के शिथिलीकरण व्यायाम , सूर्यनमस्कार , आसान, प्राणायाम एवं बौद्धिक सत्र रहेंगे। आशा है इसके द्वारा आप अपने घर - मोहल्लों - कार्यालय में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सही रूप से सञ्चालन भी कर सकेंगे और सभी को नित्य रूप से योगाभ्यास एवं अपनी भारतीय योग-मय जीवन पद्धति से अपने जीवन - के साथ परिवार - समाज - राष्ट्र - विश्व को भी सुदृढ़ बनानेमें योगदान देंगे । 
  • अपने साथ 3 X 6 की दरी अथवा चादर लेकर आए।
  • योगाभ्यास  के  लिए ढीले वस्त्र जैसे की कुर्ता-पायजामा / सलवार-कुर्ता / ट्रेकसूट / लोअर, टीशर्ट इत्यादि पहने।
  • सत्र के दौरान मोबाईल इत्यादि का प्रयोग वर्जित है।  कृपया मोबाईल को शांत मोड़ पर रखें।
  • समय से  6 मिनिट पूर्व केन्द्र स्थान पर आना है।  सत्र प्रतिदिन निर्धारित समय पर प्रारंभ एवं समाप्त होगा। 

Code : WYPS : Weekly Yoga & Pranayam Satra 
साप्ताहिक योग एवं प्राणायाम सत्र सहयोग राशि रु 200/- 
समय प्रात  5:30 से 6:30 : 13 से 19 जून 2017 
स्थान विवेकानन्द केन्द्र शिमला शाखा, नाभा एस्टेट शिमला - 171004

अधिक जानकारी के लिए 94188-69953 या 94180-15995 पर संपर्क करे।

शनिवार, 13 मई 2017

Vivekananda Kendra Sahitya Seva

Visit us at Book Stall No. : 6, Gaiety Theatre, Ridge, Shimla 
Date-Time : 13 to 21 May 2017 : 10am to 8pm

Vivekananda Kendra is partaking on Book fair at Gaiety Theatre, Ridge, Shimla organised by National Book Trust and Lang & Culture dept, Himachal Pradesh.




शनिवार, 10 दिसंबर 2016

गीता जयंती

विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी शाखा शिमला के द्वारा गीता जयंती का कार्यक्रम १० दिसम्बर, शनिवार को अायोजीत किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सेवानिवृत पोस्टमास्टर जनरल, हि. प्र. श्री तेजरामजी शर्मा रहें। कार्यक्रम की शरुअात शांति पाठ से हुई। अतिथी स्वागत एवं कार्यक्रम प्रस्तावना देते हुए श्री हिम्मत सिंह, कार्यालय प्रमुख ने काहाकि हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ भगवद गीता सिर्फ जीवन के अंतिम दिनो में सुनायेजानेवाला ग्रंथ नही हैं, परंतु यह जीवन जीने की कला सिखाता है। हमारे अंदर और बहार जो दिन-प्रतिदिन द्वंद्व चल रहा है उसमें सुचारु रुप से जीवन जीने की काला गीता सीखाती है। इस कार्यक्रम में ४० व्यक्तीयो की उपस्थिति रही। जिसमें बच्चें, महिलायें एवं पुरुष उपस्थित रहें। इस अवसर पर श्री कृष्ण और श्रीमद्भगवत् गीता का महत्व पर अाधारित एक भजन हुअा। उसके बाद श्रीमद्भगवत् गीता में से, ६१ श्लोको (पुस्तक : दैनिक जीवन में गीता) का एकत्र पठन हुअा। 


श्री तेजराम शर्मा जी ने अपने व्यक्तत्व में राष्ट्रीय ग्रंथ भगवद्गीता की महत्ता बाताते हुएे कहा की यह श्री कृष्ण-अर्जुन के बीच का संवाद है, जो उपनिषदो की कक्षा का होने के कारण, श्री अादि शंकराचार्य ने इसे उपनिषद के साथ रखा है। पूरे श्रीमद्भगवत् गीता का सार कर्म है और पूरे महाभारत का सार धर्म है। श्री शार्मा ने विषेशरुप से बाताया कि श्रीमद्भगवत् गीता का अध्ययन छोटी अायु से ही शरु कारना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में श्री हार्दिकजी ने विवेकानन्द केन्द्र कि गतिविधियों, जैसे कि योगवर्ग, संस्कारवर्ग एवं स्वाध्याय वर्ग के बारे में जानकारी दी और मुख्य अतिथि तथा उपस्थित समुदाय का धन्यवाद किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापान किया गया। कार्यक्रम के सुचारु संचालन में श्री गोपाल, प्रविण, कुलदिप, शिवम्, धरमेन्द्र एवं हीरासिंग विषेश सहयोग रहा।

रविवार, 11 सितंबर 2016

विश्व बंधुत्व दिवस

दिनांक १०-९-२०१६ को विश्व बंधुत्व दिवस में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा शिमला एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा  गेइटी थिएटर शिमला में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनमे निम्न विषयो पर भाषण प्रतियोगिता की गयी।

•पर्यावरण के सन्दर्भ में स्वच्छता
•अनुशाषित जीवन
•संस्कृत हमारी मातृभाषा
•योग जीवन पध्धति
•त्याग और सेवा हमारे राष्ट्रीय आदर्श
•चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रीय पुनारोथान

इस प्रतियोगितामे शिमला के २५ स्कुलो के ४५ छात्रोने जूनियर एवं सिनियर वर्गों में भाग लिया।  इस प्रतियोगता के निर्णायक मडल में प्रो. ओ. पी. सारस्वत, प्रो. वी. के. मिश्रा, प्रो. के. सी. शर्मा रहे।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री अश्विनी कुमार रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन शिमला के स्वामी निलकंठानंदजी महाराज ने की।  कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्रो अवं प्रबुद्ध श्रोताओ ने भाग लिया।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

Invitation of Universal Brotherhood Day Celebration

Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla in Collaboration with Department of Language, Art & Culture, Himachal Pradesh cordially invites you to attend the function "Universal Brotherhood Day" to commemorate Swami Vivekananda's world famous speech at parliament of World Religions at Chicago in 1893 on Saturday 10th September, 2016 at Gaiety Theatre, The Mall, Shimla @3:30pm.


Honourable AshwiniKumarji, Ex-governer of Nagaland & Manipur has kindly consented to be the Chief Guest, Smt. Shashi Thakur, Director, Department of Language & Culture, Himachal Pradesh will be the Guest of Honour, Swami Nilkanthananda, Secretary Maharaj, Ramkrishna Mission Shimla will be presiding over the function.

Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla
Email : Shimla [at] vkendra.org

RSVP : 0177-2835995, 94180-15995, 98160-23806



शुक्रवार, 24 जून 2016

व्यक्तित्व विकास शिविर : Personality Development Camp

व्यक्तित्व विकास शिविर : Personality Development Camp 

कक्षा ५ से ९ के लिए : For Standard 5 to 9

3rd July 2016, Sunday : 2 to 5pm

  • कहानी : Story
  • खेल : Games
  • गीत : Songs
  • मंत्र : Mantra
  • योगाभ्यास : Yogabhyas
  • प्राणायाम : Pranayam
Contact : Shivam: 8988440512, Himmat: 9805851728

मंगलवार, 21 जून 2016

International Day of Yoga Celebrated


Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla has celebrated International Day of Yoga to spread awareness of Yogabhyas, Regular Routine at two prime places of Shimla, Nabha Estate + Phagli area and Sector 3 of New Shimla.

To make the celebration successful, a 10days Yoga

Satra was arrange at RadhaKrishna Temple at Nabha area for the new aspirants. Celebration started at 6am at Tennis Court, with 3 aumkar & ShantiPath followed by a loosening exercises, Assan & Pranayam in line with the common protocol of the International Day of Yoga by the Ministry of Ayush. Samskar Varg Pramukh Shivam Riya & Kumari Varsha Rani helped the first timer to do practice without hesitation.  

Eminent persons like Dr. Ashwin from Department of Ayurveda of Himachal Pradesh, Nabha Corporate Shri ShashiShekharji, Phagli Corporate Shri Kalyanji, Shri KrishnaKumar Sharma (retd) AGM of State Bank of India, were partake in the Yogabhyas practice. Shri Hardikji, IT Sangathak of VRM&VK explains the basic of yoga,  and important it in our daily routine and don't limit the yogabhyas just as exercise but get higher values by our culture  and invited all to partake in daily Yoga Varga at Vivekananda Kendra at Nabha Estate. The celebration concluding with the SanthiMantra, total 41 persons participated in celebration.


At New Shimla in association with Arogya Bharati Dr. Rakesh Pandit, Vivekananda Kendra celebrated International Day of Yoga at Garden of Sector-3. Vivekananda Kendra's Karyalaya Pramukh Shri Himmat Singh guided 30 participants with Loosening, Assam and Pranayam. By getting the enthusiasm of participants from age 8 to 70, the program is extend for more 2 days to teach SuryaNamaskars. In coming months the Yoga Satra & Aumkar Dhyan Satra is going to be conduct.

बुधवार, 6 अप्रैल 2016

Ananadalya at Vivekananda Kendra

With the idea of "Anandalya" Vivekananda Kendra Shimla  branch also run a Anandalya At its branch center in Yog Hall.  
Daily average 8 childeren came to Anandalya, these are mainly local children  which are came from Nabha estate and its nearby. Timing of Anandalya is 5 to 6 every Monday to Friday at Vivekananda Kendra Shimla branch. The Anandalya is taking in care of one of students of Vivek Chhatravas each day.
The main objective of Anandalya is:
  • To create education supportive atmosphere in socity
  • To import education through play way method and increase interest for studies among village primary school students.
  • To reduce the rate of drop outs and thus improve the status of education
  • To give Man Making value-based education and thus improve the quality of education
  • To increase patriotic feeling among children 
  • To create health awareness among children and through them among peoples 
  • To work for the all round development of the children and other socity .
"Let India (her) arise -- out of the peasants' cottage, grasping the plough; out of the huts of the fisherman, the cobbler, and the sweeper. Let her spring from the grocer's shop, from beside the oven of the fritter - seller. Let her emanate from the factory, from marts, and from markets. Let her emerge from groves and forests, from hills and mountains. These common people have suffered oppression for thousands of years -- suffered it without murmur, and as a result have got wonderful fortitude." -Swami Vivekananda (Memories of European Travel)

मंगलवार, 5 अप्रैल 2016

Swadhayaya Varga at Vivekananda Kendra Shimla


“Let not a single day pass without your learning a verse, half a verse, or a fourth of it, or even one letter of it; nor without attending to charity, study and other pious activity.” - Chanakya

Swadhyaya Varga is being held at Vivekananda Kendra Shimla Branch on every Tuesday. The timing is eveningh 6 to 7pm. The session of Swadhyaya include discussion  on "rouse and call to hindu nation" which is compilation of Swami Vivekannada's complete works.
The ideology behind that Swadhyaya Varga is : 

Ideology

  • Transforming our people's inherent God-wardness into the right spiritual urge rising out of the teachings of the Upanishads, namely.
  • "Each soul is potentially divine"
  • "Faith in God, in turn means faith in one's self i.e. in one's potentiality to rise to divine heights.
  • To convert the spiritual fervour thus released into work of National reconstruction.

Objectives

  • Comming,thinking and working together for National Resurgence.
  • Clarity of thoughts in National perspective.
  • To know about our achievements and potentialities as a nation.
  • Direction for National Resurgence.

WHEN WILL OUR THIRST FOR FREEDOM BE QUENCHED? ONLY WHEN OUR OBSESSION FOR SLAVERY IS KILLED. 

-SUBRAHMANYA BHARATI