शनिवार, 12 अगस्त 2017

स्वामी विवेकानन्द बौद्धिक प्रितयोिगता

स्वामी विवेकानन्द बौद्धिक प्रतियोगिता

“ मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में, नयी पीढ़ी में है; मेरे कार्यकर्ता उनमें से आयेंगे। सिंहों की भाँति  वे समस्त  समस्या का हल निकालेंगे।
 - स्वामी विवेकानन्द

विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी, एक आध्यात्म प्रेरित स्वयंसेवी सेवा संगठन है,  जो महान देशभक्त संन्यासी स्वामी विवेकानन्द द्वारा निर्दिष्ट मनुष्य-निर्माण और राष्ट्र-पुनरुत्थान द्वारा भारतीय संस्कृति के नवोत्थान के लिए कार्य कर रहा है। युवा हमारे देश का भविष्य है, जो हमारे देश की महान सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जाएंगे, इसी प्रेरणा के अंतर्गत विवेकानन्द केन्द्र, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रहा है.

इस वर्ष विवेकानन्द केन्द्र दो चरणों का कार्यक्रम - महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कर रहा हैं

(1) पुस्तक आधारित बहु-विकल्पीय लिखित परीक्षा (पुस्तक - स्वामी विवेकानन्द : भारतीय युवा शक्ति के नायक) : 2 सितंबर 2017 

(2) युवा प्रेरणा कार्यशाला  : (विवेकानन्द केन्द्र, नाभा इस्टेट, शिमला - 4 ) : 3 सितंबर 2017


पंजीकरण शुल्क : रु.100/- (पुस्तक, परीक्षा एवं कार्यशाला)

सर्टिफ़िकेट एवं पुरस्कार वितरण 11 सितंबर 2017 को विश्वबंधुत्व दिवस कार्यक्रम के अवसर पर - गेयटी थिएटर, माल रोड, शिमला में किया जाएगा।

संपकर् सूत्र  :
दीप नारायण : 94188-69953
विवेकानन्द केन्द्र, नाभा इस्टेट, शिमला – 4
Email : shimla@vkendra.org
Web : http://shimla.vkendra.org/