शनिवार, 22 जून 2019

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विवेकानन्द केन्द्र द्वारा दो जगह आयोजित किया गया।

21 जून 2019 शुक्रवार को विवेकानन्द केन्द्र शिमला द्वारा भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था (The Indian Science Congress Association)के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस का संचालन गोपालजी ने किया तथा प्रदर्शक की भूमिका केवलजी ने निभाई योग दिवस टेनिस ग्राउंड नाभा में मनाया गया इस कार्यक्रम में  42 लोग की सहभागिता रही। योग दिवस सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक मनाया गया शुरू के 45 मिनट शिथिलीकरण व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन तथा प्राणायाम किया गया, अंतिम 15 मिनट रामकृष्ण मिशन शिमला से आए स्वामी रामरूपानंद महाराज मुख्य वक्ता के रूप में सभी को योग दिवस का महत्व बताया तथा मार्गदर्शन किया। अंत में सामूहिक मिष्ठान तथा महर्षि पतंजलि के योगसूत्र के पत्र आवंटन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। पत्र मे योगऋषि पतंजलि के अष्टांग योग के महत्व के बारेमें श्लोको के अर्थ के साथ बताया गया था।

21 जून शुक्रवार विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रिय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी (National account and Audit Academy) में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे किया गया। योग दिवस का संचालन गोपाल जी ने किया तथा प्रदर्शक की भूमिका केवल जी ने निभाई। कार्यक्रम में उपस्थिति 45 रही। शिथिलीकरण, सूर्य-नमस्कार, आसन, प्राणायाम, कार्यक्रम की रूपरेखा रही। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात संस्थान द्वारा जलपान का आयोजन किया गया था। जिसमें केंद्र परिचय और लोगों से संपर्क  स्थापित हुआ। इसमें मुख्य  संस्थान के निदेशक और छात्र रहे।
आइए आप भी विवेकानन्द केन्द्र द्वारा हिमाचल प्रदेश में योग के प्रचार-प्रसार  के लिए  समय - ऊर्जा, समाज-राष्ट्र के लिए अर्पित करना चाहते है तो हमें  shimla@vkendra.org पर ईमेल करे । 

शुक्रवार, 14 जून 2019

स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 2019

विवेकानन्द केन्द्र हिमाचल विभाग  द्वारा स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 'रामकृष्ण तपोवन', साधुपुल (जिल्ला : सोलन) में किया गया जिसकी रिपोर्टिंग 8 जून शाम 4:00 बजे रखी गई थी।  कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आरंभ 8 जून परिचय सत्र से हुई परिचय सत्र के पश्चात सभी शिबिरार्थी को समय सारणी लिखाने के पश्चात कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का महत्त्व बताया गया । कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समय सारणी सुबह 5:30 बजे से रात की 9:00 बजे तक रही जिसमें सभी शिविर आढ़तियों ने सुबह प्रार्थना, योग सत्र, चर्चा, मंत्राभ्यास के  बाद अल्पाहार, श्रम परिहार, श्रम संस्कार, प्रथम सत्र एवं  चर्चा और उसके पश्चात गीत एवं मंत्र अभ्यास गणशः और  द्वितीय सत्र, केंद्र वर्ग, भजन संध्या और प्रेरणा से पुनरुत्थान आदि में भाग लिया।

प्रथम सत्र का विषय स्वामी विवेकानंद राष्ट्रभक्त सन्यासी रहा जो माननीय मानसजी, उत्तर प्रान्त संगठक द्वारा संबोधित किया गया। दूसरा सत्र एकनाथजी एवं कथा विवेकानंद शीला स्मारक की जो माननीय कल्पनादीदी, हिमाचल विभाग संगठक,  के द्वारा संबोधित किया गया दूसरे दिन के सत्र कार्यपद्धती जो मानस भट्टाचार्य जी के द्वारा लिया गया दूसरा सत्र अनुशासन  मानसजी जी के द्वारा लिया गया, तीसरे दिन के सत्र केंद्र प्रार्थना भाग-1 कल्पनादीदी  के द्वारा लिया गया दूसरा सत्र हमारे उत्सव माननीय प्रदीपजी, हिमाचल विभाग प्रमुख द्वारा लिया गया। चौथे दिन का सत्र केंद्र प्रार्थना भाग-2 कल्पना जी के द्वारा लिया गया अंतिम सत्र आहुति सत्र कल्पनादीदी  और  प्रदीपजी  द्वारा   लिया गया।  

सत्र के पश्चात मंथन के विषय ऋषि परंपरा, हमारी धरोहर, कार्य पद्धति को सफल कैसे करें तथा अंतिम 2 दिन सभी शिविर राशियों को एक एक पुस्तक देकर उनकी प्रस्तुति रखी गई।

मंथन के पश्चात गीत एवं मंत्र अभ्यास किया गया जिसमें केंद्र प्रार्थना भोजन मंत्र एक के मंत्र प्रातः स्मरण आदि किया गया।

नैपुण्य वर्ग - प्रथम कहानियां कैसे ली जाती है जो माननीय मानस भट्टाचार्य जी द्वारा लिया गया दूसरा नैपुण्य वर्ग - संस्कार वर्ग  एवं  तीसरा नैपुण्य वर्ग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, जो युवा कार्यकर्ता गोपाल जी द्वारा लिया गया अंतिम ने पुण्य वर्ग केंद्र वर्ग जो माननीय कल्पनादीदी  द्वारा मार्गदर्शित हुआ 

केंद्र वर्ग - इसमें योगाभ्यास खेल गीत चर्चा रही इसमें मुख्य खेल रहे मार्गदर्शक, सुरंग दौड़, दुर्ग विजय, मतीरे की फाक,  थैंक यू, गरीबा युद्ध,  रस्साकशी, leader leader change change, आदि चर्चा के विषय हमारे समाज में कुरीतियां महिला सशक्तिकरण और वामपंथ।

भजन संध्या गुरु, गणेश, शिव, शक्ति, राम, कृष्ण, मिश्र आदि के भजन लिए गए। शिविर आढ़तियों द्वारा भी कुछ भजन गाए गए।

प्रेरणा से पुनरुत्थान पहले दिन एक्शन सॉन्ग मानस आचार्य द्वारा, दूसरे दिन एक्शन गोपाल द्वारा दिया गया, इसके पश्चात प्रेरणा  से पुनरुत्थान में विभिन्न खेल खेले गए। दूसरे सूची में रामायण पात्र के नाम, महापुरुष के नाम, प्रेरणा से पुनरुत्थान में  भगिनी निवेदिता की कहानियां भी इसकेपश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा अंत में दिनचर्या अवलोकन किया गया। शिविर में कुल संख्या 20 रही। 

इस पांच दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर से सभी कार्यकर्ता मन में नए उमंग और उत्साह से समाज-राष्ट्र के लिए कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हुए। 

आइए आप भी विवेकानन्द केन्द्र द्वारा हिमाचल प्रदेश में समय - ऊर्जा समाज-राष्ट्र के लिए अर्पित करना चाहते है तो हमें  shimla@vkendra.org पर ईमेल करे । 

शनिवार, 1 जून 2019

स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा पुरे देश में विविध गतिविधियाँ चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य "मनुष्य निर्माण के द्वारा राष्ट्र पुनःरुत्थान है। स्वामी विवेकनन्द कहते है, "मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, आधुनिक पीढ़ी, उनके अंदर से मेरे कार्यकर्ता बाहर आएंगे i वे पूरी समस्या का हल शेरों की तरह कर देंगे।" 

स्वामी विवेकनन्द ने बताये ऐसे युवा भाई एवं बहन कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने के लिए विवेकानन्द केन्द्र विविध स्तर पर "कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन करता है। इस प्रशिक्षण शिविर में युवा भाई एवं बहन योगाभ्यास, श्रमानुभव, बौद्धिक सत्र, मंथन-चर्चा, प्रार्थना, मन्त्राभ्यास, भजन जैसे विविध प्रशिक्षण द्वारा अनुशाशन बध्ध बनकर, स्व-परिवर्तन का अनुभव करते है। और हमारे सामान-राष्ट्र की अमूल्य सम्पति बनाते है, इस अर्थ में यह शिविर एक राष्ट्र-यज्ञ है।

इस ग्रीष्म कालीन अवकाश में 8 से 13 जून में ऐसी ही एक स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, रामकृष्ण तपोवनम आश्रम, साधुपुल में आयोजित होने जा रहा है। 

To Participate Call : 98579-56100

To Participate Call : 98579-56100