21 जून 2019 शुक्रवार को विवेकानन्द केन्द्र शिमला द्वारा भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था (The Indian Science Congress Association)के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस का संचालन गोपालजी ने किया तथा प्रदर्शक की भूमिका केवलजी ने निभाई। योग दिवस टेनिस ग्राउंड नाभा में मनाया गया। इस कार्यक्रम में 42 लोग की सहभागिता रही। योग दिवस सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक मनाया गया। शुरू के 45 मिनट शिथिलीकरण व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन तथा प्राणायाम किया गया, अंतिम 15 मिनट रामकृष्ण मिशन शिमला से आए स्वामी रामरूपानंद महाराज मुख्य वक्ता के रूप में सभी को योग दिवस का महत्व बताया तथा मार्गदर्शन किया। अंत में सामूहिक मिष्ठान तथा महर्षि पतंजलि के योगसूत्र के पत्र आवंटन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। पत्र मे योगऋषि पतंजलि के अष्टांग योग के महत्व के बारेमें श्लोको के अर्थ के साथ बताया गया था।
21 जून शुक्रवार विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रिय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी (National account and Audit Academy) में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे किया गया। योग दिवस का संचालन गोपाल जी ने किया तथा प्रदर्शक की भूमिका केवल जी ने निभाई। कार्यक्रम में उपस्थिति 45 रही। शिथिलीकरण, सूर्य-नमस्कार, आसन, प्राणायाम, कार्यक्रम की रूपरेखा रही। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात संस्थान द्वारा जलपान का आयोजन किया गया था। जिसमें केंद्र परिचय और लोगों से संपर्क स्थापित हुआ। इसमें मुख्य संस्थान के निदेशक और छात्र रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you for writing the comment.