विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा में भूतल पर "विवेक छात्रावास" का निर्माण हुआ है। "विवेक छात्रावास" में दूर-दराज के क्षेत्रसे आने वाले अभ्यासर्थी, जो +१ से लेकर स्नात्तोक्त्तर करने के लिए शिमलाकी महाविध्यालय या विश्वविध्यालय में अभ्यास करने आये अभ्यासर्थी को दाखिला होता है।
वर्ष २०१४-१५ के लिए स्थान रिक्त नहि हैं।
"विवेक छात्रावास" के सभी कमरो में रसोईघर की व्यवस्था की गई है।
- प्रात: ५:३० : प्रात:स्मरण एवं योग
- सायं: ६:३० : स्वाध्याय - Study Circle
"विवेक छात्रावास" कें लिए आवश्यक सामग्री के लिए धन दान लिया जा रहा है।
विवेकानन्द केन्द्र को दिया गया दान आयकर अधिनियम की धारा ८०-जी के अनुसार कर मुक्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you for writing the comment.