शनिवार, 1 जून 2019

स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा पुरे देश में विविध गतिविधियाँ चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य "मनुष्य निर्माण के द्वारा राष्ट्र पुनःरुत्थान है। स्वामी विवेकनन्द कहते है, "मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, आधुनिक पीढ़ी, उनके अंदर से मेरे कार्यकर्ता बाहर आएंगे i वे पूरी समस्या का हल शेरों की तरह कर देंगे।" 

स्वामी विवेकनन्द ने बताये ऐसे युवा भाई एवं बहन कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने के लिए विवेकानन्द केन्द्र विविध स्तर पर "कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन करता है। इस प्रशिक्षण शिविर में युवा भाई एवं बहन योगाभ्यास, श्रमानुभव, बौद्धिक सत्र, मंथन-चर्चा, प्रार्थना, मन्त्राभ्यास, भजन जैसे विविध प्रशिक्षण द्वारा अनुशाशन बध्ध बनकर, स्व-परिवर्तन का अनुभव करते है। और हमारे सामान-राष्ट्र की अमूल्य सम्पति बनाते है, इस अर्थ में यह शिविर एक राष्ट्र-यज्ञ है।

इस ग्रीष्म कालीन अवकाश में 8 से 13 जून में ऐसी ही एक स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, रामकृष्ण तपोवनम आश्रम, साधुपुल में आयोजित होने जा रहा है। 

To Participate Call : 98579-56100

To Participate Call : 98579-56100