शनिवार, 10 दिसंबर 2016

गीता जयंती

विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी शाखा शिमला के द्वारा गीता जयंती का कार्यक्रम १० दिसम्बर, शनिवार को अायोजीत किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सेवानिवृत पोस्टमास्टर जनरल, हि. प्र. श्री तेजरामजी शर्मा रहें। कार्यक्रम की शरुअात शांति पाठ से हुई। अतिथी स्वागत एवं कार्यक्रम प्रस्तावना देते हुए श्री हिम्मत सिंह, कार्यालय प्रमुख ने काहाकि हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ भगवद गीता सिर्फ जीवन के अंतिम दिनो में सुनायेजानेवाला ग्रंथ नही हैं, परंतु यह जीवन जीने की कला सिखाता है। हमारे अंदर और बहार जो दिन-प्रतिदिन द्वंद्व चल रहा है उसमें सुचारु रुप से जीवन जीने की काला गीता सीखाती है। इस कार्यक्रम में ४० व्यक्तीयो की उपस्थिति रही। जिसमें बच्चें, महिलायें एवं पुरुष उपस्थित रहें। इस अवसर पर श्री कृष्ण और श्रीमद्भगवत् गीता का महत्व पर अाधारित एक भजन हुअा। उसके बाद श्रीमद्भगवत् गीता में से, ६१ श्लोको (पुस्तक : दैनिक जीवन में गीता) का एकत्र पठन हुअा। 


श्री तेजराम शर्मा जी ने अपने व्यक्तत्व में राष्ट्रीय ग्रंथ भगवद्गीता की महत्ता बाताते हुएे कहा की यह श्री कृष्ण-अर्जुन के बीच का संवाद है, जो उपनिषदो की कक्षा का होने के कारण, श्री अादि शंकराचार्य ने इसे उपनिषद के साथ रखा है। पूरे श्रीमद्भगवत् गीता का सार कर्म है और पूरे महाभारत का सार धर्म है। श्री शार्मा ने विषेशरुप से बाताया कि श्रीमद्भगवत् गीता का अध्ययन छोटी अायु से ही शरु कारना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में श्री हार्दिकजी ने विवेकानन्द केन्द्र कि गतिविधियों, जैसे कि योगवर्ग, संस्कारवर्ग एवं स्वाध्याय वर्ग के बारे में जानकारी दी और मुख्य अतिथि तथा उपस्थित समुदाय का धन्यवाद किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापान किया गया। कार्यक्रम के सुचारु संचालन में श्री गोपाल, प्रविण, कुलदिप, शिवम्, धरमेन्द्र एवं हीरासिंग विषेश सहयोग रहा।

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

१० दिवसीय योग शिबीर का अायोजन

१० दिवसीय योग शिबीर का अायोजन (23rd sept to 2nd oct)

स्वस्थ व्यक्ति - स्वस्थ परिवार - स्वस्थ समाज - स्वस्थ राष्ट्र
विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी शाखा शिमला के द्वारा दिन १० दिवसीय योग शिबीर का अायोजन किया जा रहा है ।
दिनांक : 23rd sept 2016 to 2nd oct 2016
समय : सुबह 7am से  8:15am
संपर्क : 9418015995, shimla@vkendra.org
स्थान : विवेकानन्द केन्द्र, टेनिस ग्राउन्ड के पास, नाभा एस्टेट, शिमला

रविवार, 11 सितंबर 2016

विश्व बंधुत्व दिवस

दिनांक १०-९-२०१६ को विश्व बंधुत्व दिवस में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा शिमला एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा  गेइटी थिएटर शिमला में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनमे निम्न विषयो पर भाषण प्रतियोगिता की गयी।

•पर्यावरण के सन्दर्भ में स्वच्छता
•अनुशाषित जीवन
•संस्कृत हमारी मातृभाषा
•योग जीवन पध्धति
•त्याग और सेवा हमारे राष्ट्रीय आदर्श
•चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रीय पुनारोथान

इस प्रतियोगितामे शिमला के २५ स्कुलो के ४५ छात्रोने जूनियर एवं सिनियर वर्गों में भाग लिया।  इस प्रतियोगता के निर्णायक मडल में प्रो. ओ. पी. सारस्वत, प्रो. वी. के. मिश्रा, प्रो. के. सी. शर्मा रहे।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री अश्विनी कुमार रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन शिमला के स्वामी निलकंठानंदजी महाराज ने की।  कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्रो अवं प्रबुद्ध श्रोताओ ने भाग लिया।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

Invitation of Universal Brotherhood Day Celebration

Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla in Collaboration with Department of Language, Art & Culture, Himachal Pradesh cordially invites you to attend the function "Universal Brotherhood Day" to commemorate Swami Vivekananda's world famous speech at parliament of World Religions at Chicago in 1893 on Saturday 10th September, 2016 at Gaiety Theatre, The Mall, Shimla @3:30pm.


Honourable AshwiniKumarji, Ex-governer of Nagaland & Manipur has kindly consented to be the Chief Guest, Smt. Shashi Thakur, Director, Department of Language & Culture, Himachal Pradesh will be the Guest of Honour, Swami Nilkanthananda, Secretary Maharaj, Ramkrishna Mission Shimla will be presiding over the function.

Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla
Email : Shimla [at] vkendra.org

RSVP : 0177-2835995, 94180-15995, 98160-23806



सोमवार, 5 सितंबर 2016

बौद्धिक प्रतियोगिता एवं युवा प्रेरणा शिविर

स्वामी विवेकानन्द के 11 सितम्बर 1893 के “विश्व विजयी भाषण” के द्वारा विश्वको दिया गया “बन्धुत्व” का संदेश पूरे विश्वमें “विश्व बन्धुत्व दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है।विवेकानन्द केन्द्र भी हर साल इस समारोह को मनाता है। इस अवसर को ध्यान में लेते हुए विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी - शाखा शिमला द्वारा स्वामी विवेकानन्द बौद्धिक प्रतियोगिता का अायोजन किया गया। जीसमें हिमाचल प्रदेश  विश्वविद्यालय के एवं राजीव गांधी महाविद्यालय के छात्रों एवं छात्राएँ प्रतिभागी बने।

प्रतियोगिता दो चरणो में अायोजित की गई। ईसके प्रथम चरण, दिनांक 3.09.2016, दिन शनिवार को स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर अाधारित पुस्तक 'तेजस्वी जीवन' पर लिखित परीक्षा राजीव गांधी महाविद्यालय (कोटसेरा महाविद्यालय) में करायी गई। 

दुसरेे चरण के अन्तर्गत युवा  प्रेरणा शिविर का अायोजन दिनांक 4.09.2016, दिन रविवार को नाभा स्थित विवेकानन्द केन्द्र में किया गया। तीन धंटे के शिविर में प्रथम सत्र में परिचय तथा ज्ञानवर्धक एवं स्मृति विस्तारक खेल हुए। शिविरार्थी को तीन गणों (समूह) में विभाजित करते हुए, 'what is India?' (हम भारत को क्या समझते है?), ईस विषय पर चिंतन-मंथन हुअा। चाय के बाद के सत्र में इसी विषय को लेते हुए प्रत्येक गण के द्वारा सारगर्भित प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके उपरांत स्वामी विवेकानन्द के जीवन के अादर्शों के माध्यम से राष्ट्रिय युवा दिवस की प्रासंगिकता को चलचित्र (Movie) के माध्यम से बाताया गया। प्रतियोगिता का सफल अयोजन राजीव गांधी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजा राम चौहान जी एवं दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक श्री पंकज जी अौर विवेकानन्द केन्द्र के कार्यकर्ता के सहयोग से हुअा। 

प्रितयोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण - विश्व बन्धुत्व दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रम 10-सितम्बर 2016 शनिवार मध्यान्ह के बाद  दोपहर 3.30 – 5.00  तक गेयटी थियेटर, शिमला में नागालैन्ड एवं मणिपूर के पूर्व महामहिम राज्यपालजी की उपस्थीति में होगा।

ईसमें अाप सब सादर अामंत्रित है।: विश्व बंधुत्व दिवस @शिमला

शुक्रवार, 24 जून 2016

व्यक्तित्व विकास शिविर : Personality Development Camp

व्यक्तित्व विकास शिविर : Personality Development Camp 

कक्षा ५ से ९ के लिए : For Standard 5 to 9

3rd July 2016, Sunday : 2 to 5pm

  • कहानी : Story
  • खेल : Games
  • गीत : Songs
  • मंत्र : Mantra
  • योगाभ्यास : Yogabhyas
  • प्राणायाम : Pranayam
Contact : Shivam: 8988440512, Himmat: 9805851728

मंगलवार, 21 जून 2016

International Day of Yoga Celebrated


Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Shimla has celebrated International Day of Yoga to spread awareness of Yogabhyas, Regular Routine at two prime places of Shimla, Nabha Estate + Phagli area and Sector 3 of New Shimla.

To make the celebration successful, a 10days Yoga

Satra was arrange at RadhaKrishna Temple at Nabha area for the new aspirants. Celebration started at 6am at Tennis Court, with 3 aumkar & ShantiPath followed by a loosening exercises, Assan & Pranayam in line with the common protocol of the International Day of Yoga by the Ministry of Ayush. Samskar Varg Pramukh Shivam Riya & Kumari Varsha Rani helped the first timer to do practice without hesitation.  

Eminent persons like Dr. Ashwin from Department of Ayurveda of Himachal Pradesh, Nabha Corporate Shri ShashiShekharji, Phagli Corporate Shri Kalyanji, Shri KrishnaKumar Sharma (retd) AGM of State Bank of India, were partake in the Yogabhyas practice. Shri Hardikji, IT Sangathak of VRM&VK explains the basic of yoga,  and important it in our daily routine and don't limit the yogabhyas just as exercise but get higher values by our culture  and invited all to partake in daily Yoga Varga at Vivekananda Kendra at Nabha Estate. The celebration concluding with the SanthiMantra, total 41 persons participated in celebration.


At New Shimla in association with Arogya Bharati Dr. Rakesh Pandit, Vivekananda Kendra celebrated International Day of Yoga at Garden of Sector-3. Vivekananda Kendra's Karyalaya Pramukh Shri Himmat Singh guided 30 participants with Loosening, Assam and Pranayam. By getting the enthusiasm of participants from age 8 to 70, the program is extend for more 2 days to teach SuryaNamaskars. In coming months the Yoga Satra & Aumkar Dhyan Satra is going to be conduct.

बुधवार, 6 अप्रैल 2016

Ananadalya at Vivekananda Kendra

With the idea of "Anandalya" Vivekananda Kendra Shimla  branch also run a Anandalya At its branch center in Yog Hall.  
Daily average 8 childeren came to Anandalya, these are mainly local children  which are came from Nabha estate and its nearby. Timing of Anandalya is 5 to 6 every Monday to Friday at Vivekananda Kendra Shimla branch. The Anandalya is taking in care of one of students of Vivek Chhatravas each day.
The main objective of Anandalya is:
  • To create education supportive atmosphere in socity
  • To import education through play way method and increase interest for studies among village primary school students.
  • To reduce the rate of drop outs and thus improve the status of education
  • To give Man Making value-based education and thus improve the quality of education
  • To increase patriotic feeling among children 
  • To create health awareness among children and through them among peoples 
  • To work for the all round development of the children and other socity .
"Let India (her) arise -- out of the peasants' cottage, grasping the plough; out of the huts of the fisherman, the cobbler, and the sweeper. Let her spring from the grocer's shop, from beside the oven of the fritter - seller. Let her emanate from the factory, from marts, and from markets. Let her emerge from groves and forests, from hills and mountains. These common people have suffered oppression for thousands of years -- suffered it without murmur, and as a result have got wonderful fortitude." -Swami Vivekananda (Memories of European Travel)

मंगलवार, 5 अप्रैल 2016

Swadhayaya Varga at Vivekananda Kendra Shimla


“Let not a single day pass without your learning a verse, half a verse, or a fourth of it, or even one letter of it; nor without attending to charity, study and other pious activity.” - Chanakya

Swadhyaya Varga is being held at Vivekananda Kendra Shimla Branch on every Tuesday. The timing is eveningh 6 to 7pm. The session of Swadhyaya include discussion  on "rouse and call to hindu nation" which is compilation of Swami Vivekannada's complete works.
The ideology behind that Swadhyaya Varga is : 

Ideology

  • Transforming our people's inherent God-wardness into the right spiritual urge rising out of the teachings of the Upanishads, namely.
  • "Each soul is potentially divine"
  • "Faith in God, in turn means faith in one's self i.e. in one's potentiality to rise to divine heights.
  • To convert the spiritual fervour thus released into work of National reconstruction.

Objectives

  • Comming,thinking and working together for National Resurgence.
  • Clarity of thoughts in National perspective.
  • To know about our achievements and potentialities as a nation.
  • Direction for National Resurgence.

WHEN WILL OUR THIRST FOR FREEDOM BE QUENCHED? ONLY WHEN OUR OBSESSION FOR SLAVERY IS KILLED. 

-SUBRAHMANYA BHARATI



सोमवार, 4 अप्रैल 2016

Yog Varga Resume

Yoga Varga in Vivekananda Kendra Shimla is going to continue  on 6-March-2016. The timing is morning 5:30 to 7am. The session includes Relaxation Techniques, SuryaNamaskars, Asan, Pranayam and basics of Patanjali Yoga-sutra to understand the Indian way of life i.e. Yoga -  way of life.

Yog Varga is attended daily by students of Vivek Chhatravas ,Life timer of vivekananda Kendra and other local people of shimla

रविवार, 3 अप्रैल 2016

Samskar Varga At Shimla

03-April-2016 Sunday, Samaskar Varga is held at Vivekananda Kendra Kanyakumari Shimla Branch and  Downdale near old bus stand Shimla, Total number of children is 12 and 22 respectebly. Samaskar Varga is starts with three Omkar and Sahnabhavtu and also include Geet, Agya,Surynamaskar, Games and Kendra Prarthana.

Samskar Varga is taken by shivam and another students of Vivek chatravas.
The objectives of Samskar Varga is :

Samskar Varga At shimla
Objectives

  • To instill love for country
  • To create urge to strive for excellence in all acts
  • To bring out latent talent
  • for five-fold personality development





Children are not vessels to be filled; They are lamps to be lit! 

Swami Chinmayananda

मंगलवार, 29 मार्च 2016

गुरु पूर्णिमा उत्सव : शिमला

विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शिमला शाखा द्वारा गुरु पूर्णिमा का उत्सव दिनांक ३१-जुलाई, शनिवार सुबह ११ बजे, राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला मे मनाया गया।
उत्सवका प्रारंभ 3 ॐ, शान्ति पाठ एवं मंगलाचरण और सरस्वति वंन्दना के साथ विवेकानन्द केन्द्र के विवेक छात्रावास के छात्र शिवमजी , सुरेश जी और तिलक जी के द्वारा हुअा, तथा कार्यक्रम का संचालन अन्य छात्र हिम्मत के द्वारा किया गया । विवेकानन्द केन्द्र शिमला के व्यवस्था प्रमुख श्री राजीव कुठियाला जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना दी गयी।
इसके पाश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. ओमकार सारस्वत जी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मे हिन्दी के प्रोफेसर,  स्वामी विवेकानंद के कोटेशन के साथ हमारी संस्कृति का गुरु-शिष्य परम्परा की जो संकल्पना है उसकी  अंतर्दृष्टि  दी और उसका महत्व बताया

महाविद्यालय की उप-प्रधानाचार्य डा. निवेन्दु शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्ष ने भी सभी को संबिधित करते हुए गुरु शिष्य परंपरा तथा स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को सब के समक्ष रखा

विवेकानन्द केन्द्र के जीवनव्रती संगठक कल्पना जी ने, शिमला शाखा की गतिविधिओंका संक्षेप्तमें विवरण देते हुए, कहा की स्वामी विवेकानन्द द्वारा कहा गया ॐ का मंदिर -मिलन स्थलमें हम सहभागिता लेते हुए समाज को संगठीत करे और सकारत्मक समाज बनायें, उन्होंने  लोगो को प्रार्थना, योग, स्वाध्याय प्रवृतिमें भाग लेने हेतु आमंत्रित करते हुए "भगिनि निवेदीता पुस्तकालय" और केन्द्र मे चल रहे आनन्दालय, (play way learning) के बारे में जानकारी दी।

अंत मे विवेकानन्द केन्द्र शिमला शाखा के नगर संचालक श्री तेजराम शर्मा जी ने धन्यावाद प्रस्ताव तथा विश्व कल्याण की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।


रविवार, 6 मार्च 2016

Yog Varga Resume At Vivekananda Kendra Shimla

Yoga Varga in Vivekananda Kendra Shimla is going to continue  on 6-March-2016. The timing is morning 5:30 to 7am. The session includes Relaxation Techniques, SuryaNamaskars, Asan, Pranayam and basics of Patanjali Yoga-sutra to understand the Indian way of life i.e. Yoga -  way of life.


Yog Varga is attended daily by students of Vivek Chhatravas ,Life timer of vivekananda Kendra and other local people of shimla