स्वामी विवेकानन्द के ११ सितम्बर १८९३ के “विश्व विजयी भाषण” के द्वारा
विश्वको दिया गया “बन्धुत्व” का संदेश पूरे विश्वमें “विश्व बन्धुत्व दिवस” के रूप
में मनाया जा रहा है। विवेकानन्द केन्द्र भी हर साल इस समारोह को मनाता है।
विवेकानन्द केन्द्र शिमला शाखा हर साल की तरह इस वर्ष भी
भिन्न - भिन्न विध्यालयों के
मेघावी छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसका विवरण निम्न
प्रकार है।
१. ““उठो! जागो!!” भाषण
प्रतियोगिता” दो गटों में निर्धारित की गई है।
गट १ : कक्षा ८वीं, ९वीं और १०वीं गट २ : कक्षा ११वीं और १२वीं
गट १ : कक्षा ८वीं, ९वीं और १०वीं गट २ : कक्षा ११वीं और १२वीं
२. प्रतियोगिता सहभागी विद्यालय से प्रत्येक गट में २-२ (कुल ४) छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश नि:शुल्क है।
३. दोनों गटों के छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित तीन विषयों में से एक विषय में ५ मिनिट में अपने विचार हिन्दी या अंग्रेजी में बिना पत्र पढें प्रस्तुत करने होंगे।
गट १ : कक्षा ८वीं, ९वीं और १०वीं
|
गट २ : कक्षा ११वीं और १२वीं
|
१) बनो और बनाओ Be & Make | १) योग के द्वारा स्वस्थ समाज Physically & mentally Healthy Society through Yog |
२) चरित्र निर्माण में परिवार की भूमिका Family involvement in Character Building | २) वर्तमान में नैतिक मूल्योंका ह्रास और मेरा कर्तव्य Moral devolution in current era & My Responsibility |
३) क्या मैं स्वामीजी के उन पुत्रो में से एक हूँ? कैसे? Am I one of the Swamiji's Youth? How? | ३) क्या मैं स्वामीजी के उन पुत्रो में से एक हूँ? कैसे? Am I one of the Swamiji's Youth? How? |
४. “उठो! जागो!! भाषण प्रतियोगिता” दिनांक ८-सितम्बर २०१२, शनिवार को दिन में १२ से ४ बजे तक सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय, गंज बाजार, शिमला के सभागृह में होगी।
५. पुरस्कार वितरण ९ सितम्बर २०१२ रविवार मध्यान्ह के बाद विवेकनन्द केन्द्र,
नाभा, शिमला में होगा।
६. हर गट में प्रथम तीन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को
प्रशस्ति पत्र एवं स्मारिका भेंट की जाएगी।
७. प्रथम आने वाले प्रतिभागियों की विध्यालयको "चलित पारितोषिक" (Running Trophy) दिया जायेगा।
८. नाम पंजीकृत करवाने की अन्तिम तिथि ६ सितम्बर २०१२ है।
९. नाम पंजीकृत करवाने के लिए निम्नलिखित पते पर पत्र या ई-मेल भेजें।
पता : विवेकानन्द केन्द्र, नाभा एस्टेट, शिमला-१७१००४
दूरभाष:(0177)-2835995, 94180 36995, 94180 25221, 94180 15995.
ई-मेल : shimla [at] vkendra.org
पता : विवेकानन्द केन्द्र, नाभा एस्टेट, शिमला-१७१००४
दूरभाष:(0177)-2835995, 94180 36995, 94180 25221, 94180 15995.
ई-मेल : shimla [at] vkendra.org
Web : http://www.vkendra.org
Blog : http://shimla.vkendra.org
Attachment : Click here to download School Letter"Education is the manifestation of perfection already existing in man."
- Swami Vivekananda
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you for writing the comment.