आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला तथा विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा
शिमला द्वारा एम् आई रूम समरहिल (शिमला) में एक अनिवसीय योग शिविर का
आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 08-05-2017 से 14-05-2017 तक प्रातः 5.30
से 6.30 तक लगाया जा रहा है।इस शिविर में योग सम्बंधित निम्न विषयों पर
विशेष बल दिया जा रहा है;
1. शिथलिकरण विधी (Relaxation Techinc)
2. सूर्यनमस्कार
3. आसन
4. प्राणायाम
5. योग की अवधारणा
इस शिविर में लगभग 40 लोग भाग ले रहे हैं।
विवेकनन्द केन्द्र द्वारा आने वाले दिनों में दस दिवसीय निवासीय योग
शिविर का आयोजन कश्मीर में 15 जुलाई से 25 जुलाई 2017 तक केन्द्र के
नागडण्डी आश्रम में (अच्छाबल गाँव , अनंतनाग) आवासीय शिविर का आयोजन किया
जा रहा है। इस शिविर की पूर्ण जानकारी तथा भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन
vkendra.org पे जाए अथवा शिविर प्रभारी से मो.न. 94180-15995 पर संपर्क कर
सकते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you for writing the comment.