शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

उत्सव : गीता जयन्ती

विवेकानन्द केन्द्र शिमला शाखा द्वारा गीता जयन्ती उत्सव मार्गशीर्ष शुक्ला एकादशी, १३-दिसम्बर-२०१३ को सुबह ११ से २ बजे तक अखंड़ गीता-पाठ के रूपमें मनाया जा रहा है । 

आप सभी सादर आमंत्रित हैं । 

स्थान : विवेकानन्द केन्द्र, नाभा ऐस्टेट, शिमला - १७१ ००४ 
समय : १३-दिसम्बर-२०१३ को सुबह ११ बजे से

शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

Yoga Varg & Anandalaya resume from 7th December '13

Mid-term Exam has been started for the students & youth and also for teachers in Shimla, Himachal Pradesh.

It's collectively decided to have break during this busy days and resume the Yoga Varg & Anandalaya from 7th December 2013.


What is Yoga Varg :

Vivekananda Kendra's Shimla branch is regularly conducting the basic three ways, 
1) Samskar Varg for Children : age 8 to 14
2) Swadhyay Varg for Youth & Professionals
3) Yoga Varg for all people [Introductory Yoga Satra is recommended to attend] 

There is no fees to attend Yoga Varga, but  regularity  is required. 
=> A Yoga Satra can be organised at any location/society, for introduction of Yoga for group of 10+ persons, with nominal fee.

What is  Anandalaya : 

A special type of Sanskar Varg, which started by seeing the need of Shimla, which includes student from class 4 to 9.

This has been started for the needy student to help them in their studies but it's now expanded to all children of Surrounding area of VK Shimla.


  

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

उठो ! जागो !! प्रतियोगिता : शिमला

विश्व बन्धुत्व दिवस के पावन अवसर पर हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी दिनांक 14.09.2013 को सनातन धर्म, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गंज बाज़ार, शिमला में उठो जागो प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 28 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता प्रमुख एवं सह-संयोजक श्री आशुतोष अग्रवाल तथा श्री सुभाष चैहान, सह-संयोजक, विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा स्थित नाभा द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मंच का संचालक केन्द्र के सह-संयोजक श्री सुभाष चैहान द्वारा किया गया ।



कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे से प्रारम्भ किया गया तथा प्रतियोगिता को 4.00 बजे के आसपास अन्तिम रूप दिया गया । प्रतियोगिता को कनिष्ठ तथा वरिष्ठ दो गुटों में बांटा गया था । कनिष्ठ गुट में 8वीं, 9वीं तथा 10वीं कक्षा के छात्र/छात्राओं ने और वरिष्ठ गुट में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता में तीन निर्णायक मण्डल के सदस्यों का चयन किया गया जिन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने परिणाम को अन्तिम रूप दिया । इस बीच प्रतियोगिता में आए छात्र/छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं, अभिभावकों, विभिन्न समाचार-पत्र के पत्रकारों एवं विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा के कार्यकत्र्ताओं, को जल-पान की व्यवस्था केन्द्र की ओर से की गई थी, जिसके लिए बाहर से आए सभी लोगों ने कुल मिलाकर प्रतियोगिता की सराहना की । प्रतियोगिता समाप्त होने के पश्चात् परिणाम घोषित करना, अगले दिन के कार्यक्रम की सूचना  मंच पर सभी को दे दी गई ।

अगले दिन 15.09.2013 को दोपहर बाद 3.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । नाभा स्थित विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा में श्री नन्द लाल वर्मा, संयोजक की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय तेजराम शर्मा, सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर जनरल के कर-कमलों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । प्रथम आए छात्र/छात्राओं को टाॅफी, मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । द्वितीय पुरस्कार पाने वाले छात्र/छात्राओं का मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट भेंट किए गए । इसी प्रकार तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को भी पुरस्कृत/प्रमाण-पत्रों से नवाज़ा गया और साथ में सभी प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानन्द जी की पुस्तक एवं प्रमाण-पत्र भेंट किए गए । कार्यक्रम में आए तीनों निर्णायक मण्डल के सदस्यों को भी मोमेन्टों के रूप में स्वामी विवेकानन्द जी की पुस्तकें मुख्य अतिथि द्वारा भेंट की गई ।



श्री सुभाष चैहान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि को मोमेन्टो के रूप में स्वामी विवेकानन्द जी की धार्मिक पुस्तक प्रदान की गई । मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के दौरान सभागृह में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया गया । नाभा निवासी श्रीमति पुनीता शर्मा जो की सेंट एडवर्ड स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है ने मंच से स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी तथा श्री आशुतोष अग्रवाल, सहसंयोजक ने केन्द्र की कार्यशैली/गतिविधियों पर प्रकाश डाला । सभागृह में लगभग 75 व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई । कार्यक्रम की बागडोर केन्द्र के सभी कार्यकत्र्ताओं को अलग-अलग रूप में सौंपी गई थी जिन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाया । प्रैस से आए पत्रकारों का भी बराबर सम्मान किया गया जिन्होंने अपने कत्र्तव्यों का पालन भी बखूबी निभाया । कार्यक्रम के अन्त में जल-पान की व्यवस्था भी की गई थी ।

बुधवार, 4 सितंबर 2013

Arise! Awake!! Declamation Competition : 2013


11th September, 1893, a Golden Day in the Indian History when “Swami Vivekananda” gave the historical speech in Chicago for “Universal Brotherhood”. This day is celebrated as “UNIVERSAL BROTHERHOOD DAY” all over the world. Vivekananda Kendra celebrates this day in all its branches. In Shimla, on this occasion Vivekananda Kendra is organizing “Arise! Awake!! Declamation Competition” for School Children of Shimla. The details as below.

1. “Arise! Awake!! Declamation Competition” will be in 2 groups.
    Group-1 : 8 to 10 Standard                         Group-2 : 11 & 12 Standard

2. From each Participant School, 2-2 (total 4) students can participate. There are no any fees for participation.

3. Student has to present his/her subject from respective group in 5min in either Hindi or English, without reading the paper.

Group 1 : 8th, 9th , 10th standard
Group 2 : 11th, 12th standard
1) Wake up Bharat! Enlighten the World!!
    
भारत जागो! विश्व जगाओ!!
1) Wake up Bharat! Enlighten the World!!
   
भारत जागो! विश्व जगाओ!!
2) Student Life and Swami Vivekananda
    
विद्यार्थी जीवन और स्वामी विवेकानन्द
2) Bharat’s Self Respect and Swami Vivekananda
    
भारत स्वाभीमान और स्वामी विवेकानन्द
3) Fearlessness and Swami Vivekananda
    
निर्भयता और  स्वामी विवेकानन्द
3) Relevance of thought of Swami Vivekanand’s for Youth
   
स्वामी विवेकानन्द के विचारों की प्रासागिक्ता युवा के लिये

4. “Arise! Awake!! Declamation Competition” will be organized on 14th September 2013, Saturday, from 12 to 4pm at S.D.Schools, Ganj Bazar (Anaj Mandi), Shimla

5. Prize Distribution will be on 15th September 2013, Sunday afternoon at Vivekananda Kendra, Nabha, Shimla.

6. In Each Group 1st, 2nd & 3rd Prize will be given and each participant will be greeted with momento.

7. First Prize Winners’ School will get “Running Trophy” in each group.

8. The last date of Registration is 10th September 2013.

9. School can register students name by sending letter or email to below.
    Address : Vivekananda Kendra, Nabha Estate, Shimla-171 004
    Ph : (0177)-2835995, 94180 36995, 94180 25221, 94180 15995.       
    Email : shimla [at] vkendra.org



Attachment : Click here to download School Letter

उठो! जागो!! भाषण प्रतियोगिता

स्वामी विवेकानन्द के ११ सितम्बर १८९३ केविश्व विजयी भाषणके द्वारा विश्वको दिया गयाबन्धुत्वका संदेश पूरे विश्वमेंविश्व बन्धुत्व दिवसके रूप में मनाया जा रहा है। विवेकनन्द केन्द्र भी हर साल इस समारोह को मनाता है। विवेकनन्द केन्द्र शिमला शाखा हर साल की तरह इस वर्ष भी भिन्न विध्यालयों के मेघावी छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है।

.उठो! जागो!!” भाषण प्रतियोगिता दो गटों में निर्धारित की गई है।
   
गट : कक्षा ८वीं, ९वीं और १०वीं        गट : कक्षा ११वीं और १२वीं

. प्रतियोगिता सहभागी विद्यालय से प्रत्येक गट में -(कुल )छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश नि:शुल्क है।

. दोनों गटों के छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित तीन विषयों में से एक विषय में मिनिट में अपने विचार हिन्दी या अंग्रेजी में बिना पत्र पढें प्रस्तुत करने होंगे।

गट  : कक्षा ८वीं, ९वीं और १०वीं
गट  : कक्षा ११वीं और १२वीं
) भारत जागो विश्व जगाओ 
  Wake up Bharat! Enlighten the World!!
) भारत जागो विश्व जगाओ 
  Wake up Bharat! Enlighten the World!!
) विद्यार्थी जीवन और स्वमी विवेकानन्द
     Student Life and Swami Vivekanand
) भारत स्वाभीमान और स्वमी विवेकानन्द
  Bharat’s Self Respect and Swami Vivekanand
) निर्भयता और  स्वमी विवेकानन्द
  Fearlessness and Swami Vivekanand
स्वमी विवेकानन्द के विचारों की प्रासागिक्ता युवा के लिये
  Relevance of thought of Swami Vivekanand’s for Youth
.उठो! जागो!! भाषण प्रतियोगितादिनांक १४-सितम्बर २०१३, शनिवार को दिन में १२ से बजे तक सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय, गंज बाजार, शिमला के सभागृह में होगी।

. पुरस्कार वितरण १५ सितम्बर २०१३ रविवार मध्यान्ह के बाद विवेकनन्द केन्द्र, नाभा, शिमला में होगा।
. हर गट में प्रथम तीन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मारिका भेंट की जाएगी।

. प्रथम आने वाले प्रतिभागियों की विध्यालयकोचलित पारितोषिक (Running Trophy) दिया जायेगा।

. नाम पंजीकृत करवाने की अन्तिम तिथि १० सितम्बर २०१३ है। 

. नाम पंजीकृत करवाने के लिए निम्नलिखित पते पर पत्र या -मेल भेजें।
पता : विवेकानन्द केन्द्र, नाभा एस्टेट, शिमला-१७१००४     
  दूरभाष:(0177)-283599594180 3699594180 25221, 94180 15995.     
ई-मेल shimla [at] vkendra.org
Attachment : Click here to download School Letter